बॉर्डर 2 ने दी सिनेमाघरों में दस्तक, सनी देओल का रिलैक्स अंदाज़ आया सामने
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों में काफी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें और सोशल मीडिया पर चर्चाएं इस बात का सबूत बनती है कि दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Border-2-Teaser-Date-Sunny-Deol-Bollywood-964745.webp)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2026/01/Border-2-2026-01-fadb35e72121bd08737bf3a1ee5ffaee-885437.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
इस मौके पर सनी देओल काफी खुश और निश्चिंत दिखाई दिए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बात की और कहा कि अब उनके मन में किसी तरह की घबराहट या दबाव नहीं है। उनके कहने का मतलब, अब वह पूरी तरह रिलैक्स हैं और चाहते हैं कि दर्शक फिल्म का भरपूर आनंद लें।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास वीडियो
सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ के रिलीज के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में फिल्म की शूटिंग के दौरान के मजेदार पल, मतलब बिहाइंड थे सीन पर्दे के पीछे की झलक और कुछ दमदार सीन दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सनी देओल सेट पर छोले-भटूरे खाते हुए भी नजर आए, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। बैकग्राउंड में फिल्म का लोकप्रिय गीत ‘तारा रम पम पम’ बज रहा है, जिसने दर्शकों को पुरानी ‘बॉर्डर’ फिल्म की याद दिला दी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/aajtak/images/story/202601/69730f5e49724-border-2-movie-review-230408522-16x9-301796.jpg?size=948:533)
सनी देओल का फैंस के नाम संदेश
सनी देओल ने पोस्ट के साथ लिखा, “आज ‘बॉर्डर 2’ का दिन है। न कोई चिंता है और न ही तनाव। बस आराम करें और साथ मिलकर फिल्म को एंजॉय करें।” उनके इस संदेश पर फैंस लगातार प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म को रिलीज के पहले दिन ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और क्रिटिक्स की ओर से भी सराहना की जा रही है।
‘बॉर्डर 2’ की कहानी और कलाकार
/swadeshjyoti/media/post_attachments/resize/newbucket/400_-/2026/01/border-2-2-1769086965-798131.webp)
‘बॉर्डर 2’, साल 1997 में आई जे.पी. दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी। नई फिल्म भी उसी युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है, लेकिन इसमें आज के दौर की भावनाओं और नई कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में सनी देओल फतेह सिंह कलेर के किरदार में नजर आ रहे हैं।
उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा जैसे कलाकारों ने भूमिकाएं निभाई है फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता फिल्म के निर्माता हैं। ‘बॉर्डर 2’ को बिना किसी कट के UA 13+ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया है।
केरल में प्रधानमंत्री का बड़ा हमला: एनडीए को बताया विकास और सुशासन का तीसरा मजबूत विकल्प
माघ मेले में अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ी बोले- प्रशासन माफी मांगे तभी बसंत पंचमी स्नान करूंगा
तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन, स्वनिधि से सूर्य घर तक योजनाओं की सौगात
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/23/border2teaser-1765873065289-2026-01-23-15-39-27.jpg)