धुरंधर की सफलता के बाद एक्टर ने बढ़ाई फीस

फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 19 दिनों में करीब 900 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना को उनके दमदार किरदार के लिए दर्शकों से खूब प्यार और सराहना मिल रही है।

इसी बीच अक्षय खन्ना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सफल फ्रेंचाइजी फिल्म ‘दृश्यम 3’ से खुद को अलग कर लिया है।

बॉलीवुड से जुड़ी रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय खन्ना ने यह फैसला फीस और क्रिएटिव मतभेदों के चलते लिया है। बताया जा रहा है कि धुरंधर की बड़ी सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस में बढ़ोतरी और अपने ऑन-स्क्रीन लुक को लेकर कुछ बदलावों की मांग की थी। हालांकि, फिल्म के मेकर्स उनकी इन शर्तों से सहमत नहीं थे।

इसी दौरान प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर अक्षय खन्ना और मेकर्स के बीच मतभेद बढ़ गए। दोनों पक्षों के बीच सहमति न बन पाने के कारण अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 से अलग होने का फैसला किया। हालांकि, अब तक अभिनेता या फिल्म की प्रोडक्शन टीम की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि फिल्म धुरंधर की सफलता के बाद इसके कलाकारों की डिमांड में भी इजाफा देखा जा रहा है। हाल ही में यह खबर भी सामने आई थी कि फिल्म के लीड अभिनेता रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही डॉन 3 से भी किनारा कर लिया है। 23 दिसंबर को इससे जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आई थीं।

धुरंधर की जबरदस्त सफलता ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए हैं, बल्कि इससे जुड़े कलाकारों के करियर और उनकी डिमांड पर भी साफ असर डाला है।

धुरंधर की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने पैसों की वजह से छोड़ी दृश्यम-3

डिजिटल अरेस्ट के चक्रव्यूह में फंसता समाज :सुदेश गौड़ वरिष्ठ पत्रकार

आतंकवाद के आगे बेबस यूरोप, भारत से ले सबक - बलबीर पुंज

वैभव सूर्यवंशी ने 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा : वैभव सूर्यवंशी बने लिस्ट A क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीर