बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में शतक जड़ तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ 36 गेंद में शतक छोड़ दिया है। वैभव दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बने जिन्होंने लिस्ट लिस्ट A क्रिकेट में शतक लगाया है । और इसके साथ ही पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।
![]()
सन 1986 विल्स कप के दौरान पाकिस्तान ऑटोमोबाइल्स की तरफ से और रेलवे के खिलाफ लिस्ट A क्रिकेट में जहूर इलाही ने सैकड़ा पूरा किया था । उसे समय उनकी उम्र लगभग 15 साल थी। अब वैभव नहीं करीब 14 साल की उम्र में सैकड़ा बनाने का सबसे कम उम्र में रिकॉर्ड बनाया है।
2023 में साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज सैकड़ा बनाने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के एक आक्रामक युवा क्रिकेटर (बल्लेबाज) हैं, जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और 2023 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 29 गेंदों में सबसे तेज लिस्ट-ए शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था।
भारतीय बल्लेबाज बिहार से कप्तान साकिबुल गनी ने भारत की ओर से लिस्ट A में सबसे तेज सैकड़ा लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है । उन्होंने आज मात्र 32 गेंदों में शतक लगाकर एक नया इतिहास लिख दिया। और वही दूसरे स्थान पर अब ईशान किशन पहुंच गए है , जिन्होंने झारखंड की तरफ से और कर्नाटक के खिलाफ 33 गेंदों पर सैकड़े लगाए।
पंजाब की तरफ से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलने वाले अनमोल प्रीत सिंह ने 35 गेंद में शतक बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं आज वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक बना कर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है ।
लिस्ट A में सबसे तेज सैंचुरी....
यूसुफ पठान 40 गेंद 2010 ,
उर्विल पटेल 41 गेंद 2023
अभिषेक शर्मा 42 गेंद 2021
जिन्होंने बल्लेबाजी में रिकॉर्ड रचा है।
"लिस्ट A" एक घरेलू वनडे मैच है , जिसमें इंटरनेशनल डोमेस्टिक दोनों मैच शामिल होते हैं और विजय बल्लेबाज हमारे ट्रॉफी के मैच भारत के डोमेस्टिक वनडे क्रिकेट में शामिल हो जाते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के लिए बिहार से वैभव 14 साल की उम्र में खेल रहे थे । यह मैच रांची के JSCA ग्राउंड में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेला गया है । 36 गेंदों में वैभव ने शतक बनाया , साथ ही 84 बॉल पर 190 रन बनाएं। और अब बिहार की टीम के उपकप्तान भी है।
हरी प्याज, सेहत का खजाना या नुकसान? जानें पूरी सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में नए साल पर हमले की आशंका!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/24/p5aei2i_vaibhav_625x300_12_december_25-2025-12-24-14-41-26.webp)