अमाल मलिक संग रिश्ते की खबरों पर मालती चाहर का जवाब...
बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को हो चुका है, फिर भी शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा अभी भी चल रही है। इन्हीं में से एक नाम है दीपक चाहर की बहन मालती चाहर का। शो के दौरान उनके और सिंगर अमाल मलिक के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थीं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/lh-img/smart/img/2025/12/06/cropped/16-9/amaal_malti_06_12_1764993033555_1764993036830-499949.png)
शो के बाद सोशल मीडिया पर एक बात काफी चर्चे में थी कि मालती और अमाल एक-दूसरे को पहले से जानते थे और दोनों रिलेशनशिप में हैं। अब मालती चाहर ने इन सभी अफवाहों पर साफ जवाब दिया है।
सोशल मीडिया पर दी सफाई
मालती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए , लिखा है कि अमाल मलिक और उनके बीच कभी कोई रिश्ता नहीं था। मालती के मुताबिक, अमाल ने उनका नंबर मांगा था और वे दोनों सिर्फ एक बार मिले थे। उस दौरान उन्होंने आपस में बातचीत की और कुछ निजी बातें शेयर की थीं। इसके बाद वे सिर्फ फोन पर संपर्क में रहे। इसके अलावा उनके बीच कुछ भी नहीं था।
मालती ने यह भी बताया कि बिग बॉस के घर में जब उन्होंने कहा था कि वे “बाहर की बात नहीं करेंगी”, तो उनका मतलब अमाल की निजी बातें सार्वजनिक न करना था, न कि किसी रिश्ते को छुपाना।
अमाल के व्यवहार पर जताई नाराजगी
मालती ने आगे कहा कि शो में अमाल का व्यवहार उन्हें अपमानजनक लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अमाल ने यह दिखाने की कोशिश की कि मालती उन्हें इम्प्रेस कर रही थीं और उनके बारे में गलत टिप्पणियां कीं। ये बातें मालती ने शो से बाहर आने के बाद देखीं।
मालती ने यह भी कहा कि अमाल ने शो से पहले और शो के दौरान कई बार अपनी मानसिक सेहत का जिक्र किया था। उस समय मालती ने उनकी भावनाओं को समझते हुए उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन अब उन्हें इसका पछतावा हो रहा है।
‘कृपया मेरा नाम उनसे न जोड़ें’
अपने पोस्ट के आखिर में मालती ने साफ शब्दों में कहा,
“अब मुझे छोड़ दीजिए। कृपया मेरा नाम अमाल मलिक से न जोड़ें।”
बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड एंट्री
बता दें कि मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी। शो के दौरान उन्होंने बताया था कि वे अमाल मलिक को घर के बाहर से जानती थीं, जबकि अमाल का कहना था कि वे दोनों सिर्फ एक पार्टी में एक बार मिले थे।
‘धुरंधर’ के साथ नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी डील, 285 करोड़ में बिके ओटीटी राइट्स
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी सस्ते, लगातार दूसरे दिन आई बड़ी गिरावट
भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया, महिला टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप
सर्दियों में हाथों की रूखी त्वचा से परेशान? अपनाएं ये आसान देखभाल तरीके
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/31/amaal-mli-2025-12-31-18-03-13.jpg)