शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी लगभग स्थिर
शेयर बाजार में आज 27 जनवरी को कारोबारों को बेहद उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा हैं। सुबह का बाजार गिरावट के साथ ही खुला था, लेकिन समय बीतने के साथ सेंसेक्स ने करीब 700 अंकों नाप लिया। इसके बाद एक बार और बढ़त खत्म हुई, लेकिन अब बाजार हल्की तेजी के साथ कारोबार करने लगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/static-hindinews/2025/12/global-mkt-1600-375533.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
फिलहाल सेंसेक्स करीब 50 अंकों की बढ़त के साथ 81,600 के आसपास है। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी भी 50 अंक चढ़कर 25,100 के पास पहुंच गया है। सुबह निफ्टी 25,000 से नीचे चला गया था।
ऑटो और मीडिया में गिरावट, मेटल शेयर चढ़े
बाजार में मेटल सेक्टर में खरीदारी दिख रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 2.5% ऊपर है। वहीं ऑटो और मीडिया शेयरों में गिरावट है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब 1.5% नीचे कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल बाजारों से मिला सपोर्ट
/swadeshjyoti/media/post_attachments/static-hindinews/2025/04/globalstockcrash-896149.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
- एशियाई बाजारों में आज तेजी रही।
- कोरिया का कोस्पी इंडेक्स करीब 1.9% ऊपर है।
- जापान का निक्केई इंडेक्स 0.4% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी बढ़त में हैं।
अमेरिकी बाजार भी सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे। डाउ जोन्स, नैस्डेक और S&P 500 में अच्छी तेजी देखने को मिली।
विदेशी निवेशकों ने शेयर बेचे
23 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FII) ने करीब 3,191 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों (DII) ने करीब 3,173 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दिसंबर 2025 में विदेशी निवेशकों ने कुल 34,350 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। उस दौरान घरेलू निवेशकों ने बाजार को संभालते हुए 79,620 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/static-hindinews/2023/05/market-up-1200-2-270899.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
शुक्रवार को बाजार गिरकर बंद हुआ था
पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 23 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 770 अंक गिरकर 81,538 पर बंद हुआ था। निफ्टी 241 अंक गिरकर 25,048 पर बंद हुआ था।
सुबह की सही देखभाल, स्वस्थ चेहरा
भारत-EU समझौता: लग्जरी कारों पर टैक्स घटेगा, कीमतें होंगी कम
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/27/images-3-sen-2026-01-27-14-32-25.jpg)