भारत–EU के बीच हुई ‘मदर ऑफ ऑल डील’, जानिए क्या-क्या होगा सस्ता
भारत और यूरोपीयन यूनियन (EU) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। साल 2007 से इस समझौते पर बातचीत चल रही थी, जो कि अब 18 साल बाद पूरी की गई है। इस डील के बाद भारत में यूरोप से आने वाले कई सामान सस्ते होने की संभावना हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2026/01/image-2026-01-a5c253b44504d6553e1fd7e38c267091-946480.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते को ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ नाम दिया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के दौरान मजबूत साझेदारी का उदाहरण है। यह डील दुनिया की कुल GDP का करीब 25 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार का कम से कम एक-तिहाई हिस्सा कवर करती है।
भारत में कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती?
इस समझौते के बाद भारत में कई यूरोपीय सामानों की कीमत कम हो सकती है, जैसे
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/india-eu-fta-1-1-804017.jpg)
- मर्सिडीज, BMW और पॉर्श जैसी लग्जरी कारें
- 15,000 यूरो (करीब 16.3 लाख रुपये) से ज्यादा कीमत वाली कारों पर अब सिर्फ 40% टैक्स लगेगा
- विमान और उनके पार्ट्स
- इलेक्ट्रॉनिक सामान
- केमिकल्स और आधुनिक मेडिकल उपकरण
- मेटल स्क्रैप
- यूरोप से आने वाली शराब
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/trade-deal-2-379787.jpg?w=1280)
भारतीयों नए मौके को मिलेंगे
इस डील से न सिर्फ सामान, बल्कि सेवा क्षेत्र को भी फायदा होगा।
आईटी, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम और बिजनेस सेक्टर में भारतीयों को यूरोप में काम करने के नए अवसर मिल सकते हैं।
व्यापार 50 अरब डॉलर से भी ज्यादा
एमके ग्लोबल की रिपोर्ट से मम हुआ कि, भारत और EU के बीच यह समझौता 2031 तक दोनों के बीच व्यापार को 51 अरब डॉलर (करीब 4.68 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंचा सकता है। इससे भारत के निर्यात में भी बड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद देखी जा सकती है।
NATO चीफ का बड़ा बयान: अमेरिका के बिना यूरोप असुरक्षित
सूखी खांसी को इग्नोर न करें, हो सकती है गंभीर बीमारी की चेतावनी।
भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में 8 विकेट से रौंदा, 10 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/27/tariff-on-import-cars-in-india-2026-01-27-12-27-46.webp)