IndiGo संकट: 7 दिन में 38,000 करोड़ डूबे, निवेशकों को भारी नुकसान ...
शेयर बाजार मंगलवार को भी जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों क्रैश की तरह नीचे आए। इसी गिरावट के बीच IndiGo एयरलाइंस का संकट भी खत्म होता नहीं दिख रहा है। हालांकि मंगलवार को शेयर में गिरावट थोड़ी कम दिखाई दी, पर शेयर आज भी रेड जोन में ही ट्रेड कर रहा है। पिछले 7 दिनों में इंडिगो के शेयर ने निवेशकों को लगभग 38,000 करोड़ रुपये का नुक़सान करा दिया है। अब शेयर रखने वालों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि शेयर बेचें, होल्ड रखें या और खरीदें?
7 दिन में भारी नुकसान
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/2/2025/03/25111621/Indigo-direct-flight-825902.jpg?tr=w-480,f-jpg,pr-true)
इंडिगो की पेरेंट कंपनी InterGlobe Aviation के शेयर में मंगलवार को करीब 1% की गिरावट दर्ज हुई। इससे पहले वाले दिन शेयर लगभग 9% टूट गया था। पिछले एक हफ्ते से इंडिगो फ्लाइट संकट जारी है, लेकिन स्थिति अब तक सामान्य नहीं हो पाई है। यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और दूसरी तरफ शेयर में पैसा लगाने वालों की जेब भी कट रही है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 दिनों में इंडिगो के शेयर में 17% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.89 लाख करोड़ रुपये रह गया है। यानी सिर्फ सात दिनों में कंपनी का मार्केट कैप लगभग 4.3 अरब डॉलर (38,708 करोड़ रुपये) कम हो गया।
आने वाले समय में इंडिगो की इनकम भी घट सकती है
फ्लाइट कैंसिलेशन लगातार बढ़ रहे हैं। DGCA और अन्य रेग्युलेटरी एजेंसियां भी सख्त होती नजर आ रही हैं। ब्रोकरेज फर्म JM Financial का कहना है कि यदि यह संकट करीब 15 दिन और चलता है, तो इंडिगो की इनकम में 8–9% तक की गिरावट आ सकती है। इसमें सरकार द्वारा लगाए जाने वाले जुर्माने को शामिल नहीं किया गया है।
मूडीज़ रेटिंग्स ने भी चेतावनी दी है कि इंडिगो को इस संकट की वजह से बड़ा वित्तीय नुकसान हो सकता है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/2018/11/ing-493167.jpg?quality=100&w=440)
एक तरफ शेयर गिर रहा है, लेकिन दूसरी तरफ कई बड़ी ब्रोकरेज फर्म इसे खरीदने की सलाह दे रही हैं। इसका कारण है कि इंडिगो भारत के एविएशन मार्केट में अभी भी सबसे बड़ा खिलाड़ी है। इसकी 65% मार्केट शेयर है, जो किसी भी एयरलाइन के पास नहीं है।
विदेशी ब्रोकरेज UBS ने इस स्टॉक को Buy बताया है, लेकिन इसका टारगेट घटाकर 6,350/- कर दिया है।
जेफरीज (Jefferies) ने तो इस शेयर पर भरोसा जताते हुए इसका टारगेट लगभग 31% बढ़ाकर 7,025/- कर दिया है।
इंडिगो का संकट कितना लंबा चलता है, यह आने वाले दिनों में साफ होगा। अगर कंपनी जल्दी फ्लाइट ऑपरेशन्स ठीक कर लेती है, तो शेयर में रिकवरी आने की संभावना है। लेकिन अगर संकट बढ़ता है, तो निवेशकों को और नुकसान देखने को मिल सकता है।
फिलहाल बाजार विशेषज्ञ वही पुरानी सलाह दे रहे हैं
जिसे जोखिम उठाने की क्षमता है, वह होल्ड करे। जिसे नुकसान का डर है, उसे थोड़ा दूर रहना चाहिए।
ठंड में नींद क्यों बढ़ जाती है? जानें सर्दियों की नींद का पूरा मार्गदर्शन
लोकसभा में आज चुनाव सुधारों पर 10 घंटे की ऐतिहासिक बहस, राज्यसभा वंदे मातरम् के 150 वर्ष को समर्पित
खजुराहो में लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी: 1.26 करोड़ महिलाओं को 1857 करोड़ रुपये का लाभ
पूर्व PM अटलजी की जन्म शताब्दी पर MP में 2 लाख करोड़ के कामों का भूमि-पूजन और लोकार्पण: CM डॉ. यादव
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/05/air-lines-2025-12-05-13-15-17.jpg)