पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की जन्म शताब्दी पर प्रदेश में 2 लाख करोड़ के काम होंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस बार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर पूरे मध्यप्रदेश में बड़े स्तर पर विकास काम किए जाएंगे। सरकार लगभग दो लाख करोड़ रुपये के कामों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करने वाली है। यह प्रदेश के लिए बहुत बड़ी बात है, क्योंकि इतने बड़े स्तर पर पहले कभी एक साथ काम शुरू नहीं हुए थे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/mpinfonew/NewsImages/Bhopal/Wednesday, June 4, 2025/T1-040625082340113-273367.jpg)
मुख्यमंत्री खजुराहो के कन्वेंशन सेंटर में विभागीय समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड इलाके में पानी, सिंचाई और उद्योग के लिए जो समस्याएँ थीं, उन्हें खत्म करने के लिए केन–बेतवा नदी जोड़ो अभियान तेज़ी से चल रहा है। इस योजना में केंद्र सरकार 90 प्रतिशत पैसा दे रही है। इस योजना से बुन्देलखंड में पानी की कमी दूर होगी और सिंचाई, उद्योग और पीने के पानी की सुविधा बेहतर होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए भी सरकार तेज़ी से काम कर रही है। छतरपुर में ओबेरॉय होटल का शुरू होना इसका एक उदाहरण है। इससे बुन्देलखंड में पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। खनन और मेडिकल सेक्टर में भी सरकार नए कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड के विकास के लिए पूरी योजना बनाई जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन – हर क्षेत्र में सुधार के काम चल रहे हैं। सागर में रानी अवंतिबाई महाविद्यालय का निर्माण, छत्रसाल विश्वविद्यालय के लिए धन जारी करना और पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोलना भी इसी योजना का हिस्सा है। आगे चलकर बुन्देलखंड में मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना होगी जिससे वहाँ के बच्चों को बेहतर शिक्षा और रोजगार मिलेगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/assets/images/2024/12/25/yogi-adityanath_e66e9b6b52fa2a224894facebe24af54-877784.jpeg?w=750&dpr=1.0)
CM डॉ. यादव ने कहा कि अब सरकार जनता के और पास आएगी। इसके लिए कैबिनेट की बैठकें अलग-अलग क्षेत्रों में ही की जाएंगी, ताकि वहाँ की समस्याएँ वहीं समझकर हल की जा सकें। खजुराहो में कैबिनेट बैठक करना इसी दिशा में पहला कदम है।
उन्होंने बताया कि विभागीय समीक्षा में पिछले दो साल के कामों की रिपोर्ट देखी गई और अगले तीन साल का लक्ष्य भी तय किया गया। आने वाले समय में सरकार विकास की गति और तेज़ करने वाली है।
मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया कि इस महीने की 21 तारीख को भोपाल को मेट्रो की सौगात मिलेगी। लोग कई साल से इसका इंतजार कर रहे थे। अब जल्द ही भोपाल में मेट्रो चलने लगेगी, जिससे शहर में ट्रैफिक कम होगा और यात्रियों को आराम मिलेगा।
![]()
उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि पूरे साल कृषि और किसानों से जुड़े कामों पर ज़्यादा जोर रहेगा। कृषि आधारित उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, और खेती से जुड़ी अन्य गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके।
मुख्यमंत्री ने बार-बार कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर क्षेत्र में विकास हो, खासकर उन इलाकों में जो पिछड़ गए हैं। अटलजी की जन्मशताब्दी अवसर पर शुरू होने वाले 2 लाख करोड़ के काम मध्यप्रदेश के भविष्य को बदल देंगे।
भारत में लॉन्च हुआ Elon Musk का Starlink इंटरनेट, प्लान की कीमत ₹8600 से शुरू
टी20 सीरीज आज से शुरू: कटक में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने
ठंड का कहर शुरू: मध्य प्रदेश में पारा 4°C के पास, पहाड़ों में बर्फबारी बढ़ी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/09/atal-ji-pti-1-1692187545-2025-12-09-13-41-05.jpg)