गणतंत्र दिवस पर दिखेगा मूक योद्धाओं का शौर्य, भोपाल की बेटी कैप्टन हर्षिता राघव करेंगी नेतृत्व

भोपाल के लिए इस बार गणतंत्र दिवस परेड बेहद खास होने वाला है। भोपाल की बेटी कैप्टन हर्षिता राघव 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना के मूक योद्धाओं की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी।

Republic Day parade ticket: जानें कब और कहां से खरीदें 26 जनवरी परेड के लिए  टिकटें

यह टुकड़ी भारतीय सेना की रिमाउंट एंड वेटनरी कॉर्प्स से जुड़ी है। इसमें सैनिकों के साथ-साथ सेना के जानवर भी शामिल होंगे, जो कठिन इलाकों में देश की रक्षा में मदद करते हैं। पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में बाज, घोड़े, दो कूबड़ वाले ऊंट और आर्मी डॉग्स एक साथ मार्च करते नजर आएंगे।

इस पूरे दस्ते की कमान कैप्टन हर्षिता राघव के हाथों में होगी। यह पहली बार है जब कोई महिला अधिकारी इस विशेष टुकड़ी का नेतृत्व कर रही हैं। कैप्टन हर्षिता और उनकी टीम ने इस परेड के लिए कई महीनों तक कड़ी मेहनत और अभ्यास किया है।

अपने यहां तो 26 जनवरी को परेड निकलती है, मगर पाकिस्तान वाले क्या करते हैं?  - Indian parade kartavya path on republic day what pakistanis do on 26th  january pvpw

कैप्टन हर्षिता के पिता भारतीय वायुसेना में सेवा दे चुके हैं। उन्हें देशसेवा का जज़्बा परिवार से मिला है। वह उन शुरुआती महिला अधिकारियों में से हैं, जिन्हें फील्ड से जुड़ी कोर में जिम्मेदारी दी गई है। यह परेड भारतीय सेना की ताकत और अनुशासन को दिखाएगी। साथ ही कैप्टन हर्षिता राघव का यह नेतृत्व मध्य प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणा है, जो सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

पहले गणतंत्र दिवस से लेकर अब तक के रोचक तथ्य

वर्ष 2027 के चुनाव के लिए बूथ स्तर पर मजबूती जरूरी: नितिन नवीन

अमेरिकी धोखाधड़ी केस में नया मोड़, अदाणी पक्ष ने SEC समन पर सहमति के संकेत दिए

बोर्ड परीक्षा के लिए, प्रश्न-पत्रों की डबल पैकिंग, मोबाइल एप से होगी निगरानी