कबीर सिंह के गाने ‘बेखयाली’ को लेकर बड़ा झगड़ा....
म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘बेखयाली’ गाना उन्होंने बनाया था, लेकिन उनका गाना उनसे छीन लिया गया। इस बात से गाना बनाने वाली जोड़ी सचेत–परंपरा बहुत नाराज़ हो गई। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि अमाल झूठ बोल रहे हैं और उन्हें पब्लिक में माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कोर्ट जाने की भी बात कही।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/10/eod-28_1765360685-373380.gif)
सचेत–परंपरा बोले – “ये हमारा गाना है, सबूत हमारे पास है” दोनों ने लगभग 7 मिनट 17 सेकंड का वीडियो डाला।परंपरा ने कहा: “अमाल मलिक कह रहे हैं कि बेखयाली उन्होंने बनाया है। ये पूरी तरह झूठ है।” “हमारे पास अमाल की चैट्स हैं। हमारे पास कबीर सिंह की टीम की चैट भी है।” “जब हमने यह गाना बनाया था, पूरी कबीर सिंह टीम वहीं थी।” सचेत ने कहा: “अमाल कहते हैं कि हमें लेबल ने फेवर किया। हम कभी टी-सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/10/screenshot-2025-12-10-160327_1765362819-654081.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wikipedia/commons/6/6d/Amaal_Mallik-408179.jpg)
हम दोनों आउटसाइडर हैं, हमें क्यों फेवर मिलेगा?” “अमाल मलिक 2015 से टी-सीरीज में हैं। हम तो छोटे टाउन से आए हैं। उनका गाना हमें कौन सुनाएगा?” चैट दिखाकर बोले – अगर हमने गाना चुराया, तो आप बधाई क्यों दे रहे थे? वीडियो में दोनों ने अमाल के साथ हुई WhatsApp चैट भी दिखाया। उन्होंने कहा:
“अगर हमने आपका गाना चुराया था,
तो आप हमें कॉल करके बधाई क्यों दे रहे थे?”
“आप पूछ रहे थे कि गाना कब आ रहा है।”
“आप कह रहे थे कि हम दोनों ने गाने में कमाल किया है।”
“आपने हमसे टैग और लिंक भी मांगा।”
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/05/D7VbpKOVsAAlCSE-424047.jpg)
दोनों बोले: “अब आप कह रहे हैं कि हमने आपका गाना चुराया।
ये क्या बात हुई?” अमाल से मांग – सबूत दिखाओ या माफी मांगो
दोनों ने कहा: “अगर आपके पास सबूत है, तो दिखाइए कि ये आपका गाना है।”
“आपने हमें सोशल मीडिया पर बदनाम किया है।”
“हम कोर्ट में जाएंगे।”
“हम आपसे पब्लिक में माफी चाहते हैं।”
फिल्म कबीर सिंह और गाने की जानकारी फिल्म कबीर सिंह 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म और गाने बहुत हिट हुए थे। सचेत–परंपरा ने फिल्म में दो गाने बनाए थे। अमाल मलिक का भी फिल्म में एक गाना था। लेकिन ‘बेखयाली’ सचेत–परंपरा का ही गाना है ऐसा दोनों का दावा है।
‘मिस इंडिया’ के बाद भी आसान नहीं था सफर: वर्तिका सिंह बोलीं बहुत रिजेक्शन मिले, पर रुकी नहीं
सर्दियों में बच्चों की पूरी देखभाल: ये 15 उपाय अपनाएँ, न करें ये 7 गलतियां
POCO ने लॉन्च किया सस्ता 5G फोन, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ
रणजीत हनुमान महोत्सव की धूम: स्वर्ण रथ, दीपों की रोशनी और लाखों भक्तों की भीड़
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/10/maxresdefault-1-2025-12-10-17-24-53.jpg)