बारिश न होने से बढ़ी जंगलों में आग, उत्तरकाशी-अल्मोड़ा में घटना
उत्तरकाशी और अल्मोड़ा के जंगलों में आगआग लगने के कारण आसमान में धुएं का गुबार साफ दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोगों में डर और चिंता का माहौल बन गया।
उत्तरकाशी वन प्रभाग के धरासू रेंज में पनोथ गांव के ठीक सामने जंगल में आग लगी। ग्रामीणों ने जब जंगल से धुआं उठता देखा तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी। आग जंगल के अंदर फैली हुई बताई जा रही है। हालांकि गांव के पास आग पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है।
धरासू रेंज के वन क्षेत्राधिकारी जे.एस. गंगाड़ी ने बताया कि अभी तक पनोथ गांव के सामने वाले जंगल में आग की पक्की सूचना नहीं मिली है। अगर वहां आग की पुष्टि होती है तो तुरंत वन विभाग की टीम भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस साल अभी तक न तो अच्छी बारिश हुई है और न ही बर्फबारी हुई है। जमीन और जंगल पूरी तरह सूखे पड़े हैं। ऐसे में छोटी सी चिंगारी से भी जंगल में आग लग जाती है और वह तेजी से फैलती है।
सामाजिक कार्यकर्ता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन इसका बड़ा कारण है। उन्होंने बताया कि पहले समय पर बारिश और बर्फबारी हो जाती थी, जिससे जंगलों में नमी बनी रहती थी। लेकिन अब मौसम का चक्र बिगड़ गया है। बारिश और बर्फबारी देर से हो रही है या हो ही नहीं रही, जिससे जंगल आसानी से आग की चपेट में आ जाते हैं।
अल्मोड़ा जिले में भी ताकुला-अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर कालीमठ के पास जंगल में आग लग गई। आग सड़क के पास होने के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी हुई। धुएं के कारण कुछ देर तक सड़क पर देखने में भी दिक्कत आई।
कालीमठ में लगी जंगल की आग पर फायर टीम और वन विभाग की टीम ने समय रहते काबू पा लिया। अधिकारियों के मुताबिक आग ज्यादा फैलने से पहले ही उसे बुझा दिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
उत्तराखंड में हर साल गर्मियों से पहले जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगती हैं। इससे न केवल पेड़-पौधों और वन्य जीवों को नुकसान होता है, बल्कि पर्यावरण को भी भारी क्षति पहुंचती है। साथ ही धुएं के कारण लोगों की सेहत पर भी असर पड़ता है।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगलों के आसपास आग न जलाएं और किसी भी तरह की लापरवाही न करें। अगर कहीं आग या धुआं दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग या प्रशासन को सूचना दें, ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।
राशिफल 22 दिसंबर: कुछ राशियों को धन लाभ, कुछ को रहना होगा सावधान
पाकिस्तान ने जीता अंडर-19 एशिया कप 2025: फाइनल में भारतीय टीम को 191 रनों से दी करारी शिकस्त
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/22/02_05_2024-forest_fire_12345_23709208_259626-2025-12-22-10-07-16.jpg)