चार कारोबारी दिनों वाले सप्ताह में मेनबोर्ड से लेकर एसएमई सेगमेंट तक निवेशकों के पास कई विकल्प

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। सोमवार 22 दिसंबर से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त गतिविधि देखने को मिलेगी। केवल चार कारोबारी दिनों वाले इस सप्ताह में कुल 11 कंपनियां अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं, जबकि पांच कंपनियों के शेयर शेयर बाजार में लिस्ट होकर कारोबार की शुरुआत करेंगे। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार वर्ष के अंतिम सप्ताहों में इतनी बड़ी संख्या में आईपीओ का आना निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी और पूंजी बाजार में भरोसे को दर्शाता है।

इन 11 नए आईपीओ में से केवल एक आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जबकि शेष 10 कंपनियां एसएमई सेगमेंट के माध्यम से बाजार में उतर रही हैं। इसके अलावा, पिछले सप्ताह 18 दिसंबर को खुले एक आईपीओ में भी निवेशकों के पास 22 दिसंबर तक बोली लगाने का अवसर बना रहेगा। इस तरह एक साथ नए और पहले से खुले आईपीओ के चलते निवेशकों के लिए यह सप्ताह बेहद अहम माना जा रहा है।

22 दिसंबर से खुलेंगे कई आईपीओ, गुजरात किडनी मेनबोर्ड में शामिल

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 22 दिसंबर को गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी का 250.80 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह इस सप्ताह का एकमात्र मेनबोर्ड आईपीओ है। इस इश्यू में निवेशक 24 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। इसके लिए 108 रुपये से 114 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है और एक लॉट में 128 शेयर होंगे। आईपीओ बंद होने के बाद कंपनी के शेयर 30 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

इसी दिन ईपीडब्ल्यू इंडिया का 31.81 करोड़ रुपये का आईपीओ भी खुलेगा, जिसमें 95 से 97 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 1,200 शेयर का लॉट साइज तय किया गया है। इसके अलावा डचेपल्ली पब्लिशर्स का 4.039 करोड़ रुपये का आईपीओ, सुंदरेक्स ऑयल का 32.25 करोड़ रुपये का आईपीओ और श्याम धानी इंडस्ट्रीज का 38.49 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 22 दिसंबर से निवेशकों के लिए खुलेंगे। इन सभी आईपीओ में 24 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी और इनके शेयर 30 दिसंबर को एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की संभावना है।

23 दिसंबर को भी पांच नए आईपीओ, एसएमई सेगमेंट रहेगा फोकस में

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 23 दिसंबर को भी प्राइमरी मार्केट में तेजी बनी रहेगी। इस दिन धारा रेल प्रोजेक्ट्स का 50.20 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलेगा, जिसमें 120 से 126 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। इसी दिन नानता टेक, एडमैक सिस्टम्स, बाई काकाजी पॉलीमर्स और अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज के आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होंगे। इन सभी आईपीओ में निवेशक 26 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे और इनके शेयर 31 दिसंबर को बीएसई या एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।

26 दिसंबर को खुलेगा अंतिम आईपीओ

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 26 दिसंबर को ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का 84.22 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलेगा। इसमें 164 से 174 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है और एक लॉट में 800 शेयर होंगे। इस आईपीओ में 30 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी, जबकि कंपनी के शेयर 2 जनवरी 2026 को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की संभावना है।

पहले से खुले आईपीओ और संभावित लिस्टिंग

निवेशक फाइटोकेम रेमेडीज के 38.22 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी 22 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ को अब तक करीब 23 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल चुका है और इसके शेयर 26 दिसंबर को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।

लिस्टिंग की बात करें तो 22 दिसंबर को नेप्च्यून लॉजीटेक, 23 दिसंबर को केएसएच इंटरनेशनल, 24 दिसंबर को ग्लोबल ओशन लॉजिस्टिक्स और मार्क टेक्नोक्रैट्स, जबकि 26 दिसंबर को फाइटोकेम रेमेडीज के शेयर बाजार में दस्तक दे सकते हैं। निवेशकों के लिए यह सप्ताह नई संभावनाओं और अवसरों से भरा हुआ माना जा रहा है।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

रेलवे ने 26 दिसंबर से यात्री किराए में की मामूली बढ़ोतरी: 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर केवल 10 रुपये अतिरिक्त

रेलवे ने 26 दिसंबर से यात्री किराए में की मामूली बढ़ोतरी: 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर केवल 10 रुपये अतिरिक्त

जो भारतीय संस्कृति और मातृभूमि को मानता है, वह हिन्दू है: डॉ. भागवत

कांग्रेस ने बिगाड़े हालात, हमारी सरकार सुधार रही देश की उर्वरक व्यवस्था : प्रधानमंत्री मोदी