समीर मिन्हास की ऐतिहासिक 172 रनों की पारी, भारत 156 पर सिमटा
दुबई, 21 दिसंबर (हि.स.)। अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय अंडर-19 टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान पर खेले गए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके साथ ही पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता। इससे पहले वह वर्ष 2012 में भारत के साथ संयुक्त विजेता रहा था, जबकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है, जिसने अब तक आठ बार यह खिताब जीता है।
फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय टीम के पक्ष में नहीं जा सका। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी पर शुरू से ही दबाव बना दिया और निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
समीर मिन्हास की रिकॉर्डतोड़ पारी ने बदला मैच का रुख
पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने फाइनल को एकतरफा बना दिया। उन्होंने 113 गेंदों में 17 चौकों और 9 छक्कों की मदद से शानदार 172 रन बनाए। यह पारी न केवल मैच की सबसे बड़ी पारी रही, बल्कि फाइनल मुकाबले में खेली गई सबसे प्रभावशाली पारियों में भी गिनी जाएगी। पाकिस्तान का पहला विकेट 31 रन के स्कोर पर गिरा, जब हम्जा जहूर 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद समीर मिन्हास ने उस्मान खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की अहम साझेदारी की।
उस्मान खान 35 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन समीर मिन्हास ने दूसरे छोर से रनगति बनाए रखी। इसके बाद अहमद हुसैन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। अहमद हुसैन ने 72 गेंदों में 56 रनों की उपयोगी पारी खेली। पाकिस्तान का चौथा विकेट समीर मिन्हास के रूप में गिरा, लेकिन तब तक वह टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे। अंतिम ओवरों में पाकिस्तान ने तेजी से रन बटोरे और स्कोर 347 तक पहुंचाया।
भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने तीन विकेट लिए, जबकि हेनिल पटेल और खिलन पटेल को दो-दो सफलता मिली। कनिष्क चौहान ने एक विकेट हासिल किया, लेकिन भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर प्रभावी अंकुश नहीं लगा सके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी ढही
348 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान आयुष म्हात्रे केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 49 के स्कोर तक भारत के तीन अहम विकेट गिर चुके थे। आरोन जॉर्ज 16 रन और वैभव सूर्यवंशी 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारतीय पारी लगातार लड़खड़ाती चली गई।
विहान मल्होत्रा सात रन और वेदांत त्रिवेदी नौ रन बनाकर आउट हुए। छठे विकेट के रूप में अभिज्ञान कुंडू 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्कोर 100 तक भी नहीं पहुंच पाया था कि कनिष्क चौहान भी नौ रन बनाकर आउट हो गए। खिलन पटेल ने 19 रन बनाए, जबकि हेनिल पटेल छह रन ही जोड़ सके। दीपेश देवेंद्रन ने 36 रनों की सबसे बड़ी भारतीय पारी खेली, लेकिन वह भी टीम को संकट से नहीं निकाल सके। पूरी भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/21/fb92a83c3218c275b9f0023f47c13f3b_78365081-2025-12-21-20-47-19.jpg)
पाकिस्तानी गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
पाकिस्तान की गेंदबाजी भी फाइनल में पूरी तरह हावी रही। अली रजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके। मोहम्मद सैय्याम, अब्दुल सुभान और हुजैफा अहसान ने दो-दो विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा, जिसका असर भारतीय बल्लेबाजों के आत्मविश्वास पर साफ दिखाई दिया।
भारत-पाक अंडर-19 मुकाबले में पाकिस्तान का दबदबा
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने अंडर-19 स्तर पर भारत के खिलाफ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। पूरे टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन मजबूत रहा था, लेकिन फाइनल में टीम अपेक्षित स्तर पर नहीं खेल सकी। दूसरी ओर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलित और आक्रामक खेल दिखाया, जिससे मुकाबला पूरी तरह उनके पक्ष में चला गया।
अंडर-19 एशिया कप 2025 का यह फाइनल युवा क्रिकेट के स्तर पर भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता को एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ले आया है। पाकिस्तान की यह जीत भविष्य के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उसके युवा खिलाड़ियों की मजबूत तैयारी का संकेत मानी जा रही है, जबकि भारतीय टीम के लिए यह हार आत्ममंथन और सुधार का अवसर लेकर आई है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
आधुनिक, आत्मविश्वासी और मानवीय भारत के शिल्पकार थे अटल बिहारी वाजपेयी: उपराष्ट्रपति
जो भारतीय संस्कृति और मातृभूमि को मानता है, वह हिन्दू है: डॉ. भागवत
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/21/india-vs-pak-2025-12-21-20-46-57.jpg)