वाराणसी: नोटिस तामील कराने गए लेखपाल पर हमला, सरकारी दस्तावेज फाड़े, मुकदमा दर्ज
वाराणसी के चौबेपुर थाना इलाके के डेगरुपुर गांव में गुरुवार दोपहर के समय अफरा-तफरी मच गई, जहां सरकारी काम से पहुंचे एक लेखपाल पर हमला कर दिया गया। लेखपाल तहसील से जारी आदेश के अनुसार नोटिस तामील कराने गांव गए थे, लेकिन वहां उनके साथ मारपीट करी गई और उनके सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए गए।
प्राप्त जानकारी के तहत, रौना कला क्षेत्र में तैनात लेखपाल सतीश यादव दोपहर करीब 12 बजे तहसील दिवस और आईजीआरएस से जुड़े एक प्रार्थना पत्र की जांच के मामले में गांव पहुंचे थे। उन्हें तहसीलदार न्यायिक सदर वाराणसी के आदेश पर नोटिस तामील कराना था।
लेखपाल का यह आरोप है कि जैसे ही उन्होंने रघुनाथ यादव पुत्र मग्गू को नोटिस देने की कोशिश की, तुरंत ही रघुनाथ यादव और उसके परिजन उग्र हो गए। आरोपियों में चंद्रभूषण, रमेश, बृजेश, अजीत, प्रदीप और 2–3 अन्य अज्ञात लोग शामिल थे। सभी ने साथ ही मिलकर लेखपाल के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसी बीच लेखपाल के पास मौजूद सरकारी अभिलेख, नजरी नक्शा और नोटिस भी छीनकर फाड़ दिए गए। आरोपियों ने लेखपाल को धमकी दी कि दोबारा इस गांव में दिखाई देने पर जान से मार दिया जाएगा और नौकरी भी नहीं करने देंगे।
इस घटना की जानकारी मिलते ही अन्य लेखपालों में भारी नाराजगी फैल गई। लगभग 20 लेखपाल चौबेपुर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में चौबेपुर थाना अध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने बताया कि लेखपाल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एआर रहमान के बयान पर मनोज मुंतशिर ने जताई असहमति, बोले– इंडस्ट्री में भेदभाव महसूस नहीं हुआ
जम्मू के डोडा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 10 सैनिक बलिदान, 7 घायल
डोडा में बड़ा हादसा: सेना का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद, 7 घायल
गुजरात में सांसद के भतीजे द्वारा पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या, दो महीने पहले हुई थी शादी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/22/letter-1769080256402-2026-01-22-17-28-51.webp)