सेना द्वारा घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही आस-पास के रहवासी भी राहत एवं बचाव के कार्यों के लिए आगे आ रहे हैं।
400 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन
सेना के अधिकारियों ने बताया कि वाहन में 21 जवान सवार थे सभी सैनिकों को ऊंचाई वाले क्षेत्र में पोस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था तभी डोडा के भदरवाह इलाके के थनाला क्षेत्र में वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक 400 फीट नीचे खाई में जा गिरा। बचाव का कार्य जारी है प्राथमिकता घायल जवानों को अस्पताल ले जाने की है।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/22/tuck-image-2026-01-22-15-56-11.jpg)
घायलों को सेना के अस्पताल में एयरलिफ्ट किया जा रहा
शुरुआत में मौके से चार सैनिकों के शवों को निकाला गया था. बाकी बचे घायलों को इलाज के लिए सेना के अस्पताल भेजा जा रहा था। सूचना मिली है अब इस हदसे में बलिदान सैनिको की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। 11 घायलों को उधमपुर में स्थित सेना के अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया है । जहां स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/22/doda-accident-2026-01-22-15-52-48.jpg)
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर जानकारी दी -
भदेरवाह-चंबा मार्ग पर खान्निटॉप में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए त्वरित बचाव और निकासी प्रयासों की सराहना की।
Chief Minister has expressed deep grief over the tragic accident involving an Army vehicle at Khannitop on the Bhaderwah–Chamba road. He conveyed heartfelt condolences to the families of the soldiers who lost their lives and wished a speedy recovery to those injured, lauding the…
— Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) January 22, 2026
राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा -
डोडा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 10 बहादुर जवानों की मृत्यु से हम अत्यंत दुखी हैं। हम अपने इन वीर जवानों की उत्कृष्ट सेवा और सर्वोच्च बलिदान को सदा याद रखेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस दुख की घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। घायल हुए 10 जवानों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। हमने वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं:
मुंबई समेत 29 नगर निगमों के महापौर पद का फैसला आज
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की पेप्सिको के सीईओ यूजीन विलेमसेन से मुलाकात
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/22/doda-accident-2026-01-22-16-17-39.jpg)