एआर रहमान बनाम मनोज मुंतशिर? भेदभाव वाले बयान पर गीतकार ने जताई असहमति
ऑस्कर जीतने वाले संगीतकार ए.आर. रहमान के हाल के बयान पर अब गीतकार मनोज मुंतशिर और संगीतकार मिथुन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दोनों ने साफ साफ कहना है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कभी भी धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव का अनुभव नहीं हुआ है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Manoj-Muntshir-AR-Rahman-290717.webp?w=400)
दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान मनोज मुंतशिर ने कहा कि उन्हें ए.आर. रहमान से बहुत सम्मान और लगाव है। उन्होंने कहा कि रहमान साहब देश का गौरव हैं और उनकी सोच हमेशा बड़ी रही है। मनोज ने यह भी कहा कि वे रहमान के इस बयान से सहमत नहीं हैं कि इंडस्ट्री में धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव होता है।
मनोज मुंतशिर ने बताया है कि, “पिछले 10–12 सालों में मेरा अनुभव ऐसा नहीं रहा। जिन पिछले आठ सालों की बात की जा रही है, उसी समय में पठान और जवान जैसी फिल्में बनीं, जो 500 करोड़ क्लब में शामिल हुईं और भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया।”
उन्होंने यह भी बताया कि जिस इंडस्ट्री में जावेद अख्तर, साहिर लुधियानवी, मजरूह सुल्तानपुरी और नौशाद जैसे महान कलाकार रहे हों, वहां भेदभाव की बात समझ से बाहर है।
मनोज ने यह सवाल भी उठाया कि जब छावा जैसी फिल्म, जो वीर संभाजी महाराज पर आधारित है, उसका संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है और आने वाली रामायण का संगीत भी वही बना रहे हैं, तो फिर उनके साथ भेदभाव कैसे हो सकता है।
इसके साथ ही संगीतकार मिथुन ने भी ए.आर. रहमान की तारीफ करते हुए कहा कि वे उनसे बहुत प्रेरित रहे हैं। मिथुन ने कहा कि उन्होंने हमेशा देखा है कि जब रहमान अपने विश्वास और पहचान के साथ मंच पर आते हैं, तो हर धर्म और संस्कृति के लोग उन्हें बराबर सम्मान देते हैं। उनके आसपास कभी किसी ने रहमान के साथ भेदभाव की बात नहीं की।
क्या था ए.आर. रहमान का बयान?
ए.आर. रहमान ने हाल ही में बीबीसी नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पिछले आठ सालों में सत्ता और फैसले लेने वालों में बदलाव आया है। उन्होंने कहा था कि शायद कुछ कम्युनल सोच भी रही हो, लेकिन उनके सामने किसी ने सीधे कुछ नहीं कहा। उन्होंने यह भी बताया था कि कई बार उन्हें किसी प्रोजेक्ट के लिए बुक किया जाता है, लेकिन बाद में किसी दूसरी म्यूजिक कंपनी के कारण उन्हें बाहर कर दिया जाता है।
कई सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया
रहमान के बयान के बाद जावेद अख्तर, शान और कंगना रनोट सहित कई सेलेब्रिटीज़ ने अपनी राय रखी। जावेद अख्तर और शान ने कम्युनल एंगल को खारिज किया, जबकि कंगना रनोट ने रहमान के बयान पर नाराजगी जताई।
बाद में विवाद बढ़ने पर ए.आर. रहमान ने सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने कहा कि भारत उनकी प्रेरणा, गुरु और घर है और उन्हें भारतीय होने पर गर्व है।
जम्मू के डोडा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 10 सैनिक बलिदान, 7 घायल
डोडा में बड़ा हादसा: सेना का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद, 7 घायल
गुजरात में सांसद के भतीजे द्वारा पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या, दो महीने पहले हुई थी शादी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/22/manoj_1630070869-2026-01-22-16-29-55.jpg)