नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रोहिणी कोर्ट ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने के मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है। एडिशनल सेशंस जज वंदना ने कुणाल कामरा को नोटिस जारी कर 20 मार्च को पेश होने का आदेश दिया।
दिल्ली शिवसेना प्रमुख ने दर्ज कराई एफआईआर
याचिका शिवसेना के दिल्ली के प्रमुख संदीप चौधरी ने दायर की है। उन्होंने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। संदीप चौधरी ने इसके पहले कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका दायर किया था।
‘नया भारत’ नाम के एक व्यंग्यात्मक वीडियो में शिंदे का किया था अपमान
याचिका में कहा गया है कि कुणाल कामरा ने नया भारत नाम के एक व्यंग्यात्मक वीडियो में एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक बातें की हैं। याचिका में दावा किया गया है कि कुणाल कामरा ने इस वीडियो के जरिये राजनीतिक समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ाना चाहते हैं।
“गद्दार” और “दलबदलू” जैसे शब्दों का प्रयोग
याचिका के अनुसार, वीडियो में इस्तेमाल किए गए शब्द जैसे “गद्दार” और “दलबदलू” न केवल व्यक्तिगत रूप से अपमानजनक हैं, बल्कि इससे विभिन्न राजनीतिक समूहों के बीच वैमनस्य और तनाव बढ़ सकता है। संदीप चौधरी का दावा है कि कुणाल कामरा ने जानबूझकर ऐसा कंटेंट बनाया है, जिससे समाज और राजनीति में नकारात्मक प्रभाव पड़े।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/2025/03/Kunal-Kamra-Controversy-868219.jpg)
पहले भी व्यंग्य और टिप्पणियों को लेकर विवादों में रह चुके कुणाल
कुणाल कामरा इससे पहले भी अपने राजनीतिक व्यंग्य और टिप्पणियों को लेकर विवादों में रह चुके हैं। अदालत के इस नोटिस के बाद यह देखना अहम होगा कि 20 मार्च को पेशी के दौरान कुणाल कामरा की ओर से क्या जवाब दाखिल किया जाता है और कोर्ट आगे क्या रुख अपनाती है।
भारत में न खेलेने की जिद के चलते बांग्लादेश टी20 विश्व कप से बाहर; स्कॉटलैट को मिला मौका
काशी के ज्ञानवापी परिसर में संतों ने मां श्रृंगार गौरी की विधिवत पूजा, हर-हर महादेव गूंजा परिसर
क्या हट जाएगा भारत से 25% टैरिफ, अमेरिकी वित्त मंत्री ने दिए संकेत
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/24/kunal-kamra-2026-01-24-20-06-26.jpg)