रविंद्र भवन में मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन कार्यक्रम, सनातन संस्कृति और आस्था पर दिया संदेश
राजधानी भोपाल स्थित रविंद्र भवन में 4 जनवरी को आयोजित मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सहभागिता करते हुए भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा और महादेव के आध्यात्मिक महत्व पर विस्तार से विचार रखे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्कृति प्रेमी, श्रद्धालु और नागरिक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पंच तत्वों से निर्मित मानव शरीर शिव के बिना शव के समान है, क्योंकि चेतना और ऊर्जा का स्रोत महादेव ही हैं।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/04/somnath-jyotirling-darshan-mohan-yadav-2026-01-04-16-35-59.jpg)
सनातन परंपरा पर आघात के प्रयास असफल रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास के कठिन दौर में भारत और उसकी आस्थाओं पर आक्रमण हुए, हजार वर्षों पहले हमारी मान्यताओं को तोड़ने का प्रयास किया गया, परंतु सनातन की जड़ें इतनी गहरी हैं कि वे हर चुनौती के बाद और अधिक सुदृढ़ होकर उभरीं। उन्होंने कहा कि आज हमारी धरोहरें सुरक्षित और सुंदर स्वरूप में विद्यमान हैं, जो हमारी सांस्कृतिक शक्ति का प्रमाण हैं। सनातन परंपरा ने कभी किसी को हानि पहुंचाने का विचार नहीं किया, बल्कि सदैव सह-अस्तित्व और करुणा का संदेश दिया।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/04/somnath-jyotirling-darshan-mohan-yadav-2026-01-04-16-36-19.jpeg)
मंदिर हमारी संस्कृति और गौरव के प्रतीक
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कायरता के दौर में मंदिरों को नष्ट करने की कोशिशें की गईं, लेकिन आज वही मंदिर हमारी पहचान और गौरव के प्रतीक बनकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर श्रीराम की मुस्कान है और दूसरी ओर महादेव का आशीर्वाद, जो समाज को संतुलन, धैर्य और शक्ति प्रदान करता है। महादेव के आदर्श जीवन में संयम, साहस और सहनशीलता का मार्ग दिखाते हैं।
रुद्र पूजा में सहभागिता, जनकल्याण की कामना
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रुद्र पूजा में भी भाग लिया और प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि महादेव की कृपा सभी पर बनी रहे और समाज में शांति, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का विस्तार हो। इस अवसर पर धार्मिक आस्था और भारतीय परंपराओं की जीवंतता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
दिल्ली-NCR में साफ पानी पर सवाल, इंदौर हादसे के बाद प्रशासन की सख्ती
भूमध्य सागर में रूसी जहाज हादसा: जांच में सामने आया न्यूक्लियर रिएक्टर का मामला
भारत ने वेनेजुएला के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह
33 फीट लंबा, 210 टन वजनी दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग बिहार पहुंचा, 17 जनवरी को होगी स्थापना
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/04/somnath-jyotirling-darshan-mohan-yadav-2026-01-04-16-35-44.jpeg)