सोलन अग्निकांड: फटते सिलेंडर और आग ने मचाया कहर, बचाव अभियान जारी
सोलन, हिमाचल प्रदेश। सोलन जिले में सोमवार तड़के के अर्की कस्बे में एक पुरानी लकड़ी के घर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में प्रियांश नाम के बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोगों के मलबे के नीचे फंसे होने की जानकारी है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/IMG_5448-573026.webp)
घर काफी पुराना और लकड़ी का था। अचानक घर में से चिंगारी उठी और आग फैल गई। घर में रखे सिलेंडर फटने से आग और भी भयानक हो गई। देखते ही देखते आग ने 7-8 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर तुरंत पहुंची। शिमला के बालूगंज, सोलन के बनलगी और अंबुजा सीमेंट कंपनी से दमकल वाहन मंगाए गए। बचे की मौत के अलावा भी दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और घायलों का इलाज सिविल अस्पताल अर्की में चल रहा है।
स्थानीय लोग और प्रशासन सक्रिय
/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/2026/01/12/article/image/Solan-Fire-Incident-1768197018554-762842.jpg)
स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं। अर्की के विधायक संजय अवस्थी भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों पर नजर रख रहे हैं।
मलबे में फंसे लोगों की आशंका
कुछ लोग आग और मलबे में फंसे होने की संभावना है। प्रशासन ने एनडीआरएफ को राहत और बचाव के लिए बुलाया है। अग्निकांड की वजह का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने का कहना है कि आग के फैलने की वजहों की जांच की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर में 150 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ की फिराक में, सेना-सुरक्षाबल अलर्ट
अहमदाबाद में मोदी और जर्मन चांसलर ने उड़ाई पतंग, साबरमती आश्रम में बापू को किया नमन
ISRO का पहला मिशन 2026 में सफल, अन्वेषा स्पाई सैटेलाइट से बढ़ी सुरक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा- मध्यप्रदेश में युवाओं को दिलवाएंगे अनुभवी उद्यमियों का मार्गदर्शन
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/12/solan-fire-1768192657653-2026-01-12-12-56-58.jpg)