अब आगामी टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम नजर नहीं आएगी । यह फैसला बांग्लादेश टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के एक दिन पहले 21 जनवरी के  निर्णय के बाद लिया जिसमें आईसीसी ने बांग्लादेश की अपील को खारिज करते हुए कहा था कि ‘‘बांग्लदेश के वर्ल्ड कप मैच भारत में ही होंगे न ही स्थान बदला जाएगा और न ही खेल का क्रमइसके बाद आज बांग्लादेश की तरफ से साफ कर दिया गया की वे इस बार वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगी ।

आईसीसी न एक दिन का दिया था समय

आईसीसी ने बांग्लादेश की अपील खारिज करने के  बाद बांग्लादेश की टीम को जबाब देने के लिए एक दिन का समय दिया गया था , और कहा गया था अगर आप नहीं खेलेंगे तो हम दूसरी टीम को मौका देंगे ।

आखिर क्यों भारत में नहीं खेलना चाहती बांग्लादेश के खिलाड़ी

दरासल आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) ने 12 दिसंबर को आईपीएल बोली में बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, इसी बीच  बांग्लादेश में बढ़ती हिंदुओं के विरुद्ध हिंसा को देखते हुए भारत में  मुस्तफिजुर का विरोध शुरू होगया।  जिसके बाद केकेआर ने 3 जनवरी को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से निकाल दिया।

इसके विरोध में 4 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट काउंसिल (बीसीसी) ने भी आईसीसी से अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बदलने की अपील की । हालांकि 6 जनवरी को आईसीसी ने यह मांग खारिज कर दी ।

भारत बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित स्थान नहीं- बीसीबी

बीसीसी ने आईसीसी को अपनी मांग का कारण बताया की भारत बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है। इस तर्क के जवाब में आईसीसी अधिकारियों ने 13 जनवरी को कहा की बांग्लादेश की टीम को भारत में कोई खतरा नहीं।

 अब स्कॉटलैंड को मिलेगा अवसर

बांग्लादेश के हटने के बाद स्कॉटलैंड को अवसर दिया जाना लगभग तय माना जा रहा है । रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड का प्रदर्शन अन्य टीमों से बेहतर है इसलिए यह अवसर स्कॉटलैंड को दिया जा सकता है इसकी प्रबल संभावनाएं हैं ।

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार ने कहा है कि वे अपना रुख बदलने को तैयार नहीं हैं।

"मुझे लगता है कि आईसीसी ने हमारे साथ न्याय नहीं किया। हम विश्व कप में खेलेंगे या नहीं, यह पूरी तरह से सरकार का फैसला है।"

bagladesh sports scecretry
बांग्लादेश के खेल सचिव प्रेस से वर्ता करते हुए

ओ रोमियो के ट्रेलर लॉन्च में नाराज़ हुए नाना पाटेकर, लीड एक्टर्स के देर से आने पर इवेंट छोड़कर निकले

डोडा में बड़ा हादसा: सेना का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद, 7 घायल

वाराणसी में लेखपाल पर हमला, सरकारी कागजात फाड़े, जान से मारने की धमकी

एआर रहमान के बयान पर मनोज मुंतशिर ने जताई असहमति, बोले– इंडस्ट्री में भेदभाव महसूस नहीं हुआ