भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव में अब राहत मिल सकती है तथा भारत के ऊपर लगाए गए टैरिफ में कटौती हो सकती है ऐसे संकेत अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने दिए हैं। अगर ऐसा होता है तो लंबे समय से चल रही भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की राह भी आसान हो सकती है। क्या वाकई अमेरिका द्वारा भारत से टैरिफ हटा लिया जाएगा? क्या भारत की तरफ से कोई सूचना मिली है? जानते है सब कुछ जो आपके लिए है जरूरी।
क्या कहा अमेरिकी वित्त मंत्री ने
दरअसल भारत पर टैरिफ हटाने की खबर तब सूर्खियों में आयी जब अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट दावोस में विश्व आर्थिक मंच से टैरिफ को सही ठहराते हुए कहा- यह बिल्कुल सही कदम था टैरिफ लगाने से बहुत फायदा हुआ। रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर हमने अतिरिक्त टैरिफ लगाया जिससे रूस के पास युद्ध के लिए पैसा न पहुंचे। भारत पर भी अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। भारतीय रिफाइनरीज ने मॉस्को से तेल खरीद में भारी कटौती की है, जिसके बाद अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ कम होने की राह खुल गई है।
भारत पर अभी लागू है 50% टैरिफ
अभी भारत पर अमेरिका की और से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है जिसमें से 25 प्रतिशत रिसिप्रोकल तथा 25 प्रतिशत रूस से तेल खरीदने को लेकर लगाया गया है।
भारत ने कम किया रूसी तेल आयात
ट्रंप के टैरिफ के बाद भारत ने सस्ते दामों पर मिलने वाला रूसी कच्चे तेल का आयात कम कर दिया है। टैरिफ से पहले भारत अपनी आवश्यकता का 80 फीसदी तेल रूस से मंगाता था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते साल नवंबर में दावा किया था कि भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद बंद कर दी है। हालांकि भारत ने कभी भी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है। ट्रंप ने जब अक्तूबर 2025 में दावा किया था कि पीएम मोदी ने उन्हें वादा किया है की वे रूस से कच्चे तेल की खरीदी में कटौती करेंगे। इसकी पुष्टी भारत की भारत की तरफ से नहीं की गई है।
अमेरिकी राजदूत भी दे चुके संकेत
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने भी हाल ही में कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर चर्चा चल रही है। अब स्कॉट बेसेंट के बयान से भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ रही है।
शेयर ट्रेडिंग का फरेब: भोपाल के दो बुजुर्गों को लगाया लाखों रुपए का चूना
एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क और नेवार्क की उड़ानें रद्द कीं, अमेरिका में विंटर स्टॉर्म का अलर्ट
इंदौर में फ्लाइट कैंसिलेशन से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/24/scott-america-2026-01-24-16-49-29.jpg)