40 से अधिक ऑनलाइन सुविधा
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को अपनी 40 से अधिक विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधा मुहैया करने वाले एप्स को एक साथ जोड़ते हुए बनाई गई ईसीआईनेट एप्लीकेशन को औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया। दिल्ली में लोकतांत्रिक देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान भारत मंडपम में एप को औपचारिक तौर पर लॉन्च किया गया। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दुनिया के चुनाव प्रबंधन निकायों को भारत की पहल का लाभ उठाने के लिए भी आमंत्रित किया। चुनाव आयोग आवेदन करने वाले निकायों के लिए उनकी आवश्यकता, कानूनी प्रतिबद्धताओं और भाषा के अनुसार इस एप को विकसित करने को तैयार है।
चुनाव से जुड़ी हर जानकारी लगभग रियल-टाइम में होगी उपलब्ध
कुमार ने कहा कि ईसीआईनेट में चुनाव से जुड़ी हर जानकारी लगभग रियल-टाइम में उपलब्ध होगी। बिहार विधानसभा चुनाव में इसका बीटा वर्जन आजमाया गया था। हमने लोगों से सुझाव भी मांगे थे। 15 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अन्य देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों को भी यह प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की पेशकश की, ताकि वे अपने कानून और भाषा के अनुसार इसे विकसित कर सकें। उन्होंने कहा कि सुझावों का स्वागत है और ईसीआईनेट को लगातार बेहतर बनाया जाएगा। चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि आज के समय में एप्स जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुके हैं और चुनाव प्रक्रिया भी इससे अछूती नहीं रह सकती।
ईसीआईनेट को हैक करना लगभग असंभव
इससे चुनाव के दौरान समय पर और सटीक जानकारी मिलेगी, जिससे चुनाव प्रबंधन निकायों पर भरोसा और मजबूत होगा। चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने कहा कि योजना निर्माण और प्रबंधन में तकनीक की भूमिका लगातार बढ़ रही है और ईसीआईनेट उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
चांदी के दाम ने लगाए गोते: एक दिन में 19 हजार की गिरावट, सोने 3 हजार सस्ता
पिस्ता खाने के 11 फायदे: वजन घटाने से लेकर दिल को मजबूत बनाने तक
अमित शाह ने किया पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का लोकार्पण
भारत में न खेलेने की जिद के चलते बांग्लादेश टी20 विश्व कप से बाहर; अब स्कॉटलैंड को मिलेगा अवसर
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/22/eci-1-2026-01-22-21-04-17.jpg)