अंतरराष्ट्रीय राजनयिक गतिरोध के बीच चल रही उथल-पुथलके बीच एक बार फिर सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने और चांदी में बड़ा बदलाव देखनेको मिला.

लगातार मूल्य वृद्धि के बाद चांदी में एक दिन में रिकॉर्डगिरावट देखने को मिली। 21 जनवरी को चांदी अपने उच्चतम मूल्य 3.20 लाख पर पहुंची थी, लेकिन ट्रंप के दावोस मीटिंग के बाद 22 जनवरी को बाजार खुलते ही चांदी के मूल्यों मेंभारी गिरावट देखी गई।इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजे)के अनुसार 22 जनवरी को चांदी के मूल्य में 19 हजार की कमी या 5 प्रतिशत तककी गिरावट दर्ज की गई ।

22 जनवरी को बाजार खुलते ही चांदी के दामों में गिरावटदेखी गई शाम तक बाजार बंद होते-होते 3.19 लाख के मूल्य से गिरकर 2,99,711 तक जा पहुंची.सोने के दामों में भी भारी गिरावट देखी गई। सोना 3,099 रुपए गिरकर 1,51,128 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। एक दिन पहले सोने ने 1,55,204 रुपए के अपने उच्चतम मूल्य पर पहुंच गया था। फिर 1,54,277 रुपए पर बंद हुआ।   

दम में अचानक गिरावट क्यों आई

बदलते वैश्विक परिदृश्य की वजह से लगातार कीमतों मेंउतार चढ़ाव देखा जा रहा है इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावोस में अपने संबोधन मेंकहा कि ग्रीनलैंड पर सैन्य हमला करके कब्जा नहीं करेंगे जिस वजह से अगले दिन दुनियाभार के शेयर बाजारों में वृद्धि देखने को मिली।

शेयरों में उछाल की वजह से सुरक्षित निवेश सोना-चांदीकी मांग में कमी आयी, जिस वजह से एक दिन में इतने दाम कम हुए।

इसका एक अन्य कारण पिछले दिनों सोने और चांदी के दामोंमें आयी तेजी के कारण मुनाफावसूली से भी सोने चांदी के दामों में कमी आई है

इस साल 2025 में सोना 75% और चांदी 167% महंगी हुई।

2025 में सोना 57,033 रुपए (75%) बढ़ा है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो 31 दिसंबर 2025 को 1,33,195 रुपए हो गया।

चांदी भी इस दौरान 1,44,403 रुपए (167%) बढ़ी। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो साल के आखिरी दिन 2,30,420 रुपए हो गई।

सोने-चांदी में निवेश के 2 आसान तरीके

सोने-चांदी के आभूषणयासिक्के खरीदना।

सोना-चांदी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएएफ)के जरिए भी निवेश निवेश। डिजिटल सोना और चांदी भी युवाओं में निवेश के तौर प्रचलित विकल्प के रूप मेंउभर कर आ रही है।

पिस्ता खाने के 11 फायदे: वजन घटाने से लेकर दिल को मजबूत बनाने तक

अमित शाह ने किया पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का लोकार्पण

भारत में न खेलेने की जिद के चलते बांग्लादेश टी20 विश्व कप से बाहर; अब स्कॉटलैंड को मिलेगा अवसर

ओ रोमियो के ट्रेलर लॉन्च में नाराज़ हुए नाना पाटेकर, लीड एक्टर्स के देर से आने पर इवेंट छोड़कर निकले