छत्तीसगढ़ में औद्योगिक हादसा: रियल स्टील प्लांट में विस्फोट से 6 मजदूरों की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे भाटापारा इलाके से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रायपुर के रियल स्टील प्लांट में हुए जोरदार विस्फोट में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, और 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Balodabazar Sponge Company Blast: Workers Trapped, Death Toll Expected to  Rise

जानकारी में पता चला है की यह मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है। रियल स्टील प्लांट के कोयला भट्टे (फर्नेस) में अचानक विस्फोट हो गया। यह विस्फोट इतना तेज था कि उसकी चपेट में आए सभी मजदूरों की मौके पर ही जान चली गई, और कई मजदूर आग और गर्मी से बुरी तरह झुलस गए है।

पुलिस और प्रशासन की टीम हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर मृत मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में बड़ा हादसा, स्टील प्लांट की छत गिरने से 6 मजदूरों  की मौत, कई अन्य घायल

कैसे हुआ विस्फोट?

कोयला भट्टे का तापमान तय सीमा से ज्यादा बढ़ने की वजह से यह हादसा हुआ है। हद से ज्यादा गर्मी के चलते भट्ठे में विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है। मालूम हुआ है कि मृत मजदूरों की हालत इतनी खराब है कि उनके शव अकड़ गए हैं। यह घटना सीधे तौर पर प्लांट प्रबंधन की लापरवाही की तरफ इशारा कर रही है, हालांकि विस्फोट की असली वजह जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।फिलहाल प्रशासन को यह आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

Real Ispat accident bhatapara raipur.jpg

हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में प्लांट के बाहर इक्ट्ठा हो गए। मृत मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हर तरफ चीख-पुकार और गम का माहौल बना हुआ है।

वहीं, जब इस घटना को लेकर प्लांट प्रबंधन से सवाल किए गए, तो जिम्मेदार लोग किसी भी तरह का बयान देने से बचते नजर आए है। इस चुप्पी ने लोगों में और नाराजगी बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की गहन जांच में जुटे हुए हैं और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई।

पूर्व पीएम ओली का बड़ा दावा: चुनाव में मिलेगा दो-तिहाई बहुमत, बालेन शाह पर साधा तीखा निशाना

‘सूर्योदय से सूर्यास्त तक प्रार्थना की अनुमति’: धार भोजशाला मामले में सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

इटली से फ्रांस तक साइक्लोन हैरी की तबाही: बाढ़ और ऊंची समुद्री लहरों से भूमध्यसागर के तटीय इलाके डूबे

गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में 8 इस्लामिक देशों की एंट्री: पाकिस्तान, कतर और तुर्किये भी शामिल, विदेश मंत्रियों का संयुक्त ऐलान