हरमनप्रीत–स्किवर ब्रंट की चमक, MI ने DC को 50 रन से रौंदा
नवी मुंबई, 10 जनवरी। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में शानदार वापसी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 50 रन से हरा दिया। मुंबई ने सीजन के पहले मैच में हार झेलने के बाद सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही दमदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/static/c1e/client/111914/migrated/5d29bcf6b3dff98e64e071ec1324528b-337266.jpg)
कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की जीत की सबसे बड़ी वजह और ऑलराउंडर नैट स्किवर-ब्रंट की शानदार बल्लेबाजी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
नैट स्किवर-ब्रंट ने 46 गेंदों में 70 रन की संयमित लेकिन प्रभावशाली पारी खेली। उन्होंने मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट लगाए और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी संभालते हुए 42 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए। कप्तानी अंदाज , शानदार टाइमिंग, बड़े शॉट साफ नजर आ रहा था। दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी ने दिल्ली की गेंदबाजी को पूरी तरह दबाव में डाल दिया था।
उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते बेहद खराब रही। पावरप्ले के अंदर ही टीम के कई अहम बल्लेबाज आउट हो गए। शुरु में झटकों से दिल्ली की रन गति धीमी पड़ गई जिसकी वजह से टीम दबाव में आ गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/uploads/2026/01/MI-vs-DC-in-WPL-2026-300x200-372822.jpg)
एक छोर से चिनेल हेनरी ने संघर्ष किया और 30 गेंदों में 56 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने कुछ शानदार छक्के और चौके लगाए, जिससे मैच में थोड़ी देर के लिए रोमांच बना रहा। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई मजबूत साथ नहीं मिल सका।
दिल्ली की बल्लेबाजी मुंबई की अनुशासित गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और पूरी टीम 19 ओवर में 149 रन पर सिमट गई। इस तरह मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 50 रन से अपने नाम कर लिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/assets/images/2025/03/13/mabii-idayasa-na-gajarata-jaetasa-ka-haraya_cf6639388341867acdadab0141ec73d0-600238.jpeg?w=750&dpr=1.0)
अमेलिया केर और निकोला कैरी मुंबई की गेंदबाजी में सबसे सफल रहीं है। दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए और दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया। मुंबई के गेंदबाजों ने नई गेंद से सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की, जिस वजह से दिल्ली के बल्लेबाज खुलकर खेलने में नाकाम रहे।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। पहले मैच की हार के बाद इस तरह की जोरदार वापसी से टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी और स्किवर-ब्रंट का ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स को इस हार से सीख लेने की आवश्यकता होगी। टीम को खास तौर पर अपनी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी पर काम करना होगा, ताकि शुरुआती विकेट जल्दी न गिरें। आने वाले मैचों में दिल्ली बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ उतरेगी।
सोमनाथ मंदिर में पूजा-आरती के बाद पीएम मोदी को त्रिशूल से सम्मान, कुछ ही देर में देंगे संबोधन
इस्कॉन ने सनातन मूल्यों और भगवद्गीता के संदेश को विश्व में पहुंचाया: सरसंघचालक मोहन भागवत
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/11/nat-sciver-brunt-wpl-2025-final-sportzpics-feature-2025-03-e3a4d1d655c507f4b1ccb985d847da88-2026-01-11-13-16-44.webp)