हल्दी की रस्म में झलकी खुशी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
नई दिल्ली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के विवाह की रस्में शुक्रवार से शुरू हो गई हैं। दो दिन बाद यानी 23 नवंबर को वह मशहूर संगीतकार पलाश मुच्छल की दुल्हन बनेंगी। शादी महाराष्ट्र के सांगली में पारंपरिक तरीके से होगी, जहां दोनों सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत करेंगे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/h-upload/2025/11/21/1950224-whatsapp-image-2025-11-21-at-144858-495252.webp)
शुक्रवार को हल्दी की रस्म के साथ शादी के समारोहों की शुरुआत हुई। सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में मंधाना के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ भारतीय महिला टीम की अन्य खिलाड़ी भी समारोह का हिस्सा बनीं और जमकर मस्ती करती दिखीं।
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में रही हैं। दोनों परिवारों ने समारोह को पारंपरिक, सादगीपूर्ण और निजी रखा है। कहा जा रहा है कि विवाह से जुड़ी अन्य रस्में अगले दो दिनों में सम्पन्न होंगी, जिनमें संगीत और मेहंदी समारोह भी शामिल हैं।
स्मृति मंधाना भारतीय क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं, पलाश मुच्छल अपने संगीत निर्देशन और कई सुपरहिट गीतों के लिए जाने जाते हैं। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया और प्रशंसकों से लगातार शुभकामनाएँ मिल रही हैं।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
दिल्ली में अटल कैंटीन का शिलान्यास, 25 दिसंबर से शुरू होंगी 100 अटल कैंटीनें
बिहार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा पूरा, सम्राट चौधरी बने नए गृह मंत्री
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/21/smriti-mandhana-2025-11-21-20-54-04.jpg)