एडिलेड टेस्ट में दो विकेट लेते ही ग्लेन मैक्ग्राथ को छोड़ा पीछे, सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे सफल गेंदबाज
एडिलेड, 18 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एडिलेड ओवल में उन्होंने ऐसा कारनामा किया, जिसने उन्हें विश्व क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों की सूची में और ऊंचा स्थान दिला दिया। लियोन ने टेस्ट इतिहास में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्राथ को पीछे छोड़ दिया।
पहले ही ओवर में हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम
इस मैच में नाथन लियोन को ग्लेन मैक्ग्राथ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल दो विकेट की जरूरत थी। 38 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने यह उपलब्धि अपने पहले ही ओवर में हासिल कर ली। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को मिडविकेट पर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की ऑफ स्टंप उखाड़कर अपने नाम एक और यादगार पल दर्ज कर लिया।
564 विकेट के साथ मैक्ग्राथ से आगे निकले लियोन
इन दो विकेटों के साथ नाथन लियोन के टेस्ट विकेटों की संख्या 564 हो गई, जबकि ग्लेन मैक्ग्राथ ने अपने करियर में 563 विकेट हासिल किए थे। इस तरह लियोन ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में छठे स्थान पर अपनी जगह बना ली। यह उपलब्धि इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि लियोन एक ऑफ स्पिनर होते हुए तेज गेंदबाजों के वर्चस्व वाले इस आंकड़े में लगातार ऊपर चढ़ते गए हैं।/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/FotoJet-4-min-924222.jpg)
सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज
नाथन लियोन फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में खेल रहे खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क हैं, जिनके नाम 420 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। लियोन की यह निरंतरता और फिटनेस उन्हें आधुनिक युग के सबसे भरोसेमंद स्पिनरों में शामिल करती है।
महान गेंदबाजों की सूची में लियोन का स्थान
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस सूची में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 800 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न 708 विकेटों के साथ दूसरे और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 704 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारत के अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ चौथे और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड 604 विकेटों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। नाथन लियोन अब 564 विकेटों के साथ छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं, जबकि उनके पीछे ग्लेन मैक्ग्राथ, रविचंद्रन अश्विन, कोर्टनी वॉल्श और डेल स्टेन जैसे दिग्गज गेंदबाज हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण
नाथन लियोन की यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक और गर्व का क्षण मानी जा रही है। घरेलू पिचों के साथ-साथ विदेशी दौरों पर भी उनकी गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को कई अहम जीत दिलाई है। एशेज जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इस तरह का रिकॉर्ड बनाना उनके लंबे और सफल करियर की गवाही देता है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
साइबर सुरक्षा में भी प्रदेश को अव्वल बनाने का संकल्प लें: मुख्यमंत्री मोहन यादव
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के
स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ा
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/18/nathon-lyon-2025-12-18-14-44-22.jpg)