ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव: दीप्ति शर्मा नंबर-1, लॉरा वोलवार्ट शीर्ष पर

23 दिसंबर , भारतीय क्रिकेट महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने पूरे करियर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के दम पर  उपलब्धि हासिल की है ।

आईसीसी की आधारित वेबसाइट के अनुसार विशाखापट्टनम में खेले गए इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देखकर एक विकेट लिए थे 

ICC Rankings: स्मृति मंधाना से छिना नंबर-1 का ताज, दीप्ति शर्मा ने रचा  इतिहास, ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव | ICC Womens Rankings Update Deepti  Sharma becomes no 1 bowler in T20I

अगस्त से T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड बनी हुई थी लेकिन अब दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन में उन्हें पीछे छोड़ दिया हैं भारत की कुल 8 विकेट की जीत के बाद दीप्ति शर्मा को पांच रेटिंग अंक का फायदा हुआ और अब सिर्फ एक अंक की  बढ़त के साथ नंबर एक पर अधिकारी है

वहीं वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। स्मृति मंधाना से एक नंबर का ताज छीन ती हुए दक्षिण अफ्रीका की  कप्तान  लॉरा वोलवार्ट।

आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शानदार शतक जड़ने के बाद  लॉरा वोलवार्ट  शीर्ष स्थान पर पहुंच गई । उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ भी अंतिम के दो मैचों में लगातार शतक लगाए थे और दक्षिण अफ्रीका ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया इस प्रदर्शन के साथ लॉरा वोलवार्ट  ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ रेटिंग स्कोर हासिल किया है। 

Deepti Sharma: दबाव में और निखरीं दीप्ति शर्मा... विश्व कप में  प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटा चमकी शहर की होनहार आलराउंडर - all rounder deepti  sharma shone brightly in the ...

वन डे बल्लेबाजों की रैंकिंग....

भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है अरुंधति रेड्डी T20 सीरीज में गेंदबाजों की सूची में पांच स्थान की चलांग लगाकर 36वें नंबर पर आ चुकी है । और वही जेमिमा रोड्रिग्स T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच स्थान उपर चढकर 9 वे स्थान पर पहुंच चुकी है। 

श्रीलंका के खिलाफ नाबाद अर्धशतक के लिए जेमिमा को "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया था और अब भी टॉप- 10 टी -20 बल्लेबाजों में भी शामिल हो चुकी है जहां उनके साथ स्मृति मंधाना तीसरे और शेफाली वर्मा दसवीं स्थान पर मौजूद है। 

दक्षिण अफ्रीका की सुने लूस ने भी वनडे रैंकिंग में काफी सुधार किया है वह वनडे बल्लेबाज की सूची में 7 वें स्थान से 34वें और वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में 11 स्थान ऊपर जाकर 22वें स्थान पर पहुंच चुकी है। 

आयरलैंड की खिलाड़ियों को भी फायदा मिला है आर्लिन केली ने भी वनडे गेंदबाजों की सूची में पांच स्थान उपर चढकर 27वें नंबर पर पहुंच चुकी है वही गैबी  लुईस 18वें स्थान और एमी हंटर 28वे स्थान पर बल्लेबाजी की रैंकिंग पर पहुंच चुकी है ।

क्या आप देर रात डिनर करते हैं: बढ़ेंगे 13 स्वास्थ्य जोखिम, जाने खाने–सोने के बीच 3–4 घंटे का अंतर क्यों है जरूरी

घने कोहरे का असर: दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर 10 उड़ानें रद्द, 270 से ज्यादा लेट

भारत का नया फूड-बास्केट बना मध्यप्रदेश: रिकॉर्ड उत्पादन से किसानों की बदली किस्मत

भारत-पाकिस्तान में हॉट टॉपिक बनी ‘धुरंधर’, असली उजैर बलोच का बयान चर्चा में