खराब दृश्यता से हवाई यातायात प्रभावित, दिल्ली में कई उड़ानें रद्द
घने कोहरे और खराब दृश्यता के चलते 23 दिसंबर, मंगलवार को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा ( IGI ) पर उड़ानें प्रभावित रहीं। दिनभर में छह आगमन और चार प्रस्थान उड़ानें रद्द की गईं। इसके अलावा करीब 270 से ज्यादा उड़ानों में देरी दर्ज की गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/upload/news/1765854778flight-683146.webp)
विमानों के परिचालन और उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24.कॉम’ के मुताबिक, 270 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है, जबकि प्रस्थान उड़ानों में औसतन लगभग 29 मिनट की देरी रही।
दिल्ली हवाईअड्डे के संचालक ‘दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड’ के अनुसार, हवाईअड्डे पर दृश्यता में सुधार जारी है, फिर भी कुछ गंतव्यों के लिए उड़ानों में देरी हो सकती है।
हवाई यात्रियों के लिए इंडिगो एयरलाइन ने यात्रा सुझाव जारी किए हैं। कंपनी ने बयान दिया है कि आज सुबह प्रयागराज, अयोध्या और पंतनगर में घने कोहरे का सामना करना पड़ा। दृश्यता में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण विमानों की उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ रहा है। एयरलाइन का कहना है कि जैसे ही मौसम साफ होगा, विमान अपने प्लान के अनुसार उड़ान भरेंगी।
घने कोहरे के कारण प्रतिदिन कई उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।
भारत का नया फूड-बास्केट बना मध्यप्रदेश: रिकॉर्ड उत्पादन से किसानों की बदली किस्मत
भारत-पाकिस्तान में हॉट टॉपिक बनी ‘धुरंधर’, असली उजैर बलोच का बयान चर्चा में
बैतूल में मेडिकल कॉलेज भूमिपूजन का कार्यक्रम
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस: जीतू पटवारी ने सरकार से किए तीखे सवाल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/23/air-india-2-1766378717801-2025-12-23-17-01-52.jpg)