‘धुरंधर’ से चर्चा में उजैर बलोच, वायरल इंटरव्यू में डॉन होने से किया इनकार
फिल्म धुरंधर इस समय केवल भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी हॉट टॉपिक बनी हुई है। फिल्म में ल्यारी गैंगवार की कहानी दिखाई गई है, जो कुछ असल ज़िंदगी के किरदारों पर आधारित है। धुरंधर में उजैर बलोच को रहमान डकैत का दायां हाथ दिखाया गया है। असल ज़िंदगी में भी रहमान डकैत और उसका भाई उजैर एक ही गैंग में थे। रहमान की मौत के बाद उजैर बलोच उस गैंग का लीडर बन गया था।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/2025/12/21/article/image/UzairBaloch-(1)-1766324801561-660680.webp)
फिल्म धुरंधर के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद अब असली उजैर बलोच का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने काले कारनामों पर पर्दा डालते हुए खुद को जनता का सेवक बता रहे है । हॉटसीट प्रोग्राम में होस्ट रहमान बलोच से बात करते हुए कहते है, “अपनी हिफाजत को यकीनी बनाते हुए जितनी बात की जा सकती है, करें। आप ल्यारी के डॉन हैं?”
इस पर उजैर ने जवाब दिया, “नहीं, मैं पीपल्स पार्टी का कारकुन हूं और ल्यारी के नौजवानों, बुजुर्गों, मांओं और बहनों की खिदमत करने वाला हूं। मैं ल्यारी का डॉन नहीं हूं। मैं एक स्टूडेंट था, डॉन बाद में बने। अब जो मैं ल्यारी की खिदमत कर रहा हूं, उसी का नतीजा है कि लोग कुछ भी कहते हैं। जिन्हें हम पसंद नहीं होते, वे हमारे खिलाफ कुछ भी कह सकते हैं।”
खुद को मासूम क्यों कहा
होस्ट ने उजैर से सवाल किया कि 13 अगस्त 2009 को एक खबर छपी थी “उजैर बलोच क्राउनड ऐज़ न्यू डॉन ऑफ ल्यारी” तो उस अखबार के खिलाफ मुकदमा क्यों नहीं किया गया?
इस पर उजैर ने मासूम बनते हुए कहा, “हम किसके पास मुकदमा ले जाएं? हमें तो पहले से ही नजरअंदाज किया जा रहा है।”
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/image_0ef43b-216536.webp)
उजैर ने बताया इनकम का सोर्स
जब उजैर से उनकी इनकम का सोर्स पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया,
“देखो, मैं एक ट्रांसपोर्टर हूं, मेरी जरी जमीनें हैं, दुबई में भी मेरा कारोबार है और अल्लाह का शुक्र है, मैं पैदायशी लैंडलॉर्ड हूं।”
उजैर से कहा गया कि वह बादशाह बने बैठे हैं, जबकि उनके घर के बाहर लोग भूखे हैं। इस पर उजैर ने कहा,
“आप मेरे साथ चलिए, मैं आपको दिखा दूंगा कि आवाम को मुझसे कितनी मोहब्बत है और मैंने उनके लिए कितना किया है। मैं मस्जिद में ऐलान करूं, आप देखें लोग कैसे निकल आते हैं। मैं उनके हर दुख-दर्द में शरीक हुआ हूं।”
इस पर उजैर हंसते हुए कहता है,
“मैंने एक चींटी भी नहीं मारी। मैंने आवाम के रोजगार के मसले पर आवाज उठाई, हॉस्पिटल सही करवाए। अगर ये कत्ल है तो मैं इस कत्ल में शरीकदार हूं। अगर गरीब की मदद करने वाले को कातिल और डॉन कहा जाता है, तो यह आपकी मर्जी है।”
200 हत्याओं का आरोप
फिल्म धुरंधर में उजैर बलोच का किरदार दानिश पंडोर ने निभाया है, जो फीमेल फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। हालांकि असल ज़िंदगी में उजैर बलोच एक खूंखार अपराधी रहा है।
बीबीसी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उजैर बलोच ने 2008 से 2013 के बीच 198 लोगों की हत्या की। पैरा मिलिट्री के करीब 150 लोगों की हत्याओं का भी उस पर आरोप है। इसके अलावा उजैर बलोच पर अपने पिता के हत्यारे अरशद पप्पू की हत्या कर उसके सिर से फुटबॉल खेलने जैसी घटनाओं के आरोप भी लगाए जाते रहे हैं।
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस: जीतू पटवारी ने सरकार से किए तीखे सवाल
टेक्सास में मैक्सिकन नेवी का विमान हादसे का शिकार, पांच की मौत
मध्यप्रदेश विधानसभा अब पूरी तरह डिजिटल
महाकाल मंदिर में स्वास्थ्य मंत्री नड्डा और मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/23/amir-khan-2025-12-23-16-04-39.jpg)