विशाखापट्टनम में जेमिमा रोड्रिग्ज की शानदार फिफ्टी, भारत ने सीरीज में बनाई बढ़त

विशाखापट्टनम। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका विमेंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर शानदार आगाज़ किया है। डॉ. वायएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया, जिसके बाद बल्लेबाजों ने लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया।

श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई, रन आउट बने बड़ी वजह

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका विमेंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान Chamari Athapaththu तीसरे ही ओवर में 15 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें क्रांति गौड़ ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद विष्मी गुणारत्ने और हसिनी परेरा ने पारी को संभालने की कोशिश की और स्कोर को 50 रन के करीब पहुंचाया, लेकिन हसिनी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

मध्यक्रम में हर्षिता समरविक्रमा ने कुछ देर टिककर टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया, लेकिन वे भी 21 रन बनाकर आउट हो गईं। भारतीय गेंदबाजों के दबाव में श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। विष्मी गुणारत्ने 39 रन बनाकर रन आउट हुईं, जबकि निलाक्षी डी सिल्वा और कविषा दिलहारी भी रन आउट होकर पवेलियन लौटीं। इस तरह श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 121 रन ही बना सकी।

भारतीय गेंदबाजों का अनुशासित प्रदर्शन

भारत की ओर से गेंदबाजी में अनुशासन साफ नजर आया। दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने 1-1 विकेट हासिल किया, जबकि क्षेत्ररक्षण के दौरान रन आउट के जरिए श्रीलंका पर दबाव बनाए रखा गया। सीमित स्कोर पर रोकने में भारतीय टीम की फील्डिंग ने भी अहम भूमिका निभाई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को लगा शुरुआती झटका

122 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया विमेंस को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज Shafali Verma 9 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद Smriti Mandhana और Jemimah Rodrigues ने पारी को संभालते हुए शानदार साझेदारी की। दोनों के बीच 54 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। मंधाना 25 रन बनाकर आउट हुईं।

जेमिमा रोड्रिग्ज की नाबाद फिफ्टी से आसान जीत

एक छोर पर जमी रहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और कप्तान Harmanpreet Kaur के साथ मिलकर टीम को 15वें ओवर में ही जीत दिला दी। जेमिमा 69 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि हरमनप्रीत ने 15 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। श्रीलंका की ओर से इनोका राणावीरा को एकमात्र विकेट मिला।

वैष्णवी शर्मा का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

इस मुकाबले में भारत की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर Vaishnavi Sharma को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला। उनके साथ श्री चरणी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहीं। ऑलराउंड विभाग में दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर और अरुंधती रेड्डी को शामिल किया गया, जबकि विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋचा घोष ने संभाली।

23 दिसंबर को खेला जाएगा दूसरा मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच यह 5 मैचों की टी-20 सीरीज 21 से 30 दिसंबर तक खेली जा रही है। दूसरा मुकाबला 23 दिसंबर को भी विशाखापट्टनम में ही होगा, जबकि अंतिम तीन मैच तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह इंडिया विमेंस की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है, जिसकी शुरुआत टीम ने आत्मविश्वास से भरी जीत के साथ की है।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

प्रदूषण फैलाने वाले कारकों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी सरकार : रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री योगी ने सदन में दिखाई अखिलेश के साथ कोडीन कफ सिरप से जुड़े आरोपित अमित यादव की फोटो

नौसेना को मिला तीसरा एंटी सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट ‘अंजदीप’

विदेश मंत्री जयशंकर कल श्रीलंका के दौरे पर