गोवा बिर्च नाइट क्लब में आग: 25 लोगों की मौत, मालिक विदेश भागे
गोवा के आरपोरा स्थित बिर्च नाइट क्लब में शनिवार रात लगी भीषण आग ने कई लोगों की जान ले ली और पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आग लगने के कुछ ही घंटों बाद क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा देश छोड़कर भाग गए। दोनों भाई दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह साढ़े पांच बजे थाईलैंड के फुकेट के लिए रवाना हुए। गोवा पुलिस ने इसे जांच से बचने की कोशिश बताया और दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया। इसके साथ ही इंटरपोल की मदद भी मांगी गई है ताकि लूथरा ब्रदर्स को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जा सके।
दिल्ली में उनके घर और दफ्तर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। वहीं, दिल्ली पुलिस ने रोमियो लेन के एक वरिष्ठ अधिकारी भरत कोहली को हिरासत में लेकर गोवा पुलिस के हवाले किया। क्लब के चार कर्मचारियों राजीव मोडक, प्रियांशु ठाकुर, राजवीर सिंगानिया और विवेक सिंह को छह दिन की पुलिस कस्टडी दी गई है। इसके अलावा दिल्ली के पार्टनर अजय गुप्ता भी जांच के दायरे में हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि क्लब में पटाखों के चिंगारी ने लकड़ी की छत में आग पकड़ ली थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
लूथरा ब्रदर्स ने दिल्ली के हडसन लेन से छोटे रेस्टोरेंट से अपने कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन रोमियो लेन ब्रांड ने उनकी किस्मत बदल दी। वेगाटर, गोवा में उनका आउटलेट देशभर में पॉपुलर ब्रांड बन गया और उन्होंने कई शहरों में फ्रेंचाइजी भी खोली। लेकिन कारोबार की तेज़ी के साथ-साथ अंदर ही अंदर दबाव और प्रबंधन की समस्याएं बढ़ती गईं। कई फ्रेंचाइज़ पार्टनरों ने सहयोग न मिलने की शिकायतें कीं। साल 2024 से चल रहे इस गोवा आउटलेट में कई सुरक्षा खामियां भी सामने आईं। स्थानीय पंचायत ने भी बड़े नियम उल्लंघनों की पुष्टि की।
हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह कि बिना आवश्यक मंजूरी और सुरक्षा नियमों के पालन के क्लब कैसे चल रहा था। उद्योग जगत में भी चर्चा है कि हादसे के बाद कई पार्टनर अब रोमियो लेन ब्रांड नाम छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। आग और इसके परिणाम ने न केवल पीड़ित परिवारों को हिलाकर रख दिया है, बल्कि पूरे मनोरंजन उद्योग में सुरक्षा और जिम्मेदारी पर भी बहस छेड़ दी है।
गोवा प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने हरसंभव प्रयास शुरू कर दिए हैं। जांच जारी है और दोषियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आएगी। इस घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि मनोरंजन और नाइट क्लब इंडस्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी घातक साबित हो सकती है। इस हादसे ने देशभर में नाइट क्लब संचालन और सुरक्षा नियमों पर गंभीर बहस को जन्म दिया है।
46 किलो गांजे के साथ अनिल बागरी गिरफ्तार, मंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार पर फिर उठे सवाल
विमान हादसे में एक ही जीवित बचे, अब अमेरिकी वकील ने मांगे प्रमाण
खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट में भोजन के बाद 4 की मौत, 5 गंभीर—फूड पॉइजनिंग की आशंका
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/09/goa-2025-12-09-17-16-31.jpg)