अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों से सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त
गुवाहाटी, 25 जनवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 10 ओवर शेष रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यह मुकाबला रविवार को गुवाहाटी के Barsapara Cricket Stadium में खेला गया, जहां भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा करते हुए दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
न्यूजीलैंड की पारी: ग्लेन फिलिप्स का संघर्ष
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। कीवी टीम की ओर से Glenn Phillips ने सबसे अधिक 48 रनों की पारी खेली और पारी को संभालने का प्रयास किया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों के अनुशासित और आक्रामक प्रदर्शन के सामने न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।
Simply excellent, with 10 overs to spare! 👌
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
A whirlwind 8⃣-wicket victory for #TeamIndia in Guwahati 🥳
They clinch the #INDvNZ T20I series with an unassailable lead of 3⃣-0⃣ 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/zgp3FIz2o4
भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
भारतीय टीम की ओर से Jasprit Bumrah ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा Hardik Pandya और Ravi Bishnoi ने दो-दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड की रन गति पर अंकुश लगाया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और ईश सोढ़ी को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा: अभिषेक और सूर्या का तूफान
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की। Abhishek Sharma और Suryakumar Yadav ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बना दिया। अभिषेक शर्मा ने मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए गुवाहाटी के दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने 68 रनों की विस्फोटक नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया। भारतीय टीम ने सिर्फ दो विकेट गंवाकर 10 ओवर में ही 155 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Partnership for the third wicket 👉 75*(31)
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
Captain Suryakumar Yadav and Abhishek Sharma are dealing in boundaries 🔥🔥
Updates ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank ️ pic.twitter.com/gifkp15V9b
भारत की सबसे तेज टी20 टीम फिफ्टी
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 3.1 ओवर में टीम फिफ्टी पूरी की, जो टी20 क्रिकेट में भारत की अब तक की सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 3.4 ओवर में अर्धशतक पूरा किया था। इस पारी में Ishan Kishan ने 28 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन खाता खोले बिना आउट हो गए।
अभिषेक शर्मा का रिकॉर्डतोड़ कारनामा
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में भारत के लिए दूसरी सबसे तेज टी20 फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे तेज अर्धशतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड 2007 में युवराज सिंह ने 12 गेंदों में बनाया था। इसके साथ ही अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज टी20 फिफ्टी का रिकॉर्ड भी कायम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, जिन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/25/surya-kumar-yadav-2026-01-25-22-24-55.jpg)
लगातार पांचवीं टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड पर जीत
इस जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार पांचवीं टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बनाई है। न्यूजीलैंड की टीम भारत में अब तक एक भी टी20 सीरीज जीत नहीं सकी है। कीवी टीम ने आखिरी बार 2019 में अपने घरेलू मैदान पर भारत को टी20 सीरीज में हराया था।
टीम इंडिया का शानदार टी20 रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद भारत ने नौ द्विपक्षीय सीरीज और दो बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं। भारत को आखिरी टी20 सीरीज हार जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी। तब से अब तक टीम इंडिया लगातार 15 टी20 सीरीज में अपराजेय बनी हुई है और यह जीत उसी क्रम की एक और मजबूत कड़ी है।
Fantastic striking on display in Guwahati 🤩
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
An unbeaten 💯-run partnership seals the chase for #TeamIndia!
Scorecard ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank ️ pic.twitter.com/CuV4IxcnGh
अगला मुकाबला विशाखापट्टनम में
पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर पूरी तरह कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी, जबकि न्यूजीलैंड सम्मान बचाने के लिए संघर्ष करता नजर आएगा।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
धर्मेन्द्र समेत 5 को पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और रोहित शर्मा समेत 113 हस्तियों को पद्मश्री
77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम संदेश
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/25/india-vs-newzeland-2026-01-25-22-29-06.jpg)