न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 मैच में भारत को 154 रन का लक्ष्य दिया है जिसे मात्र 10 ओवरों में ही भारतीय टीम ने पूरा कर लिया। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में हो रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम 9 विकेट खोकर मात्र 153 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि ग्लेन फिलिप्स ने 48 और मार्क चापमन ने 32 रन बनाए लेकिन। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए।

अभिषेक शर्मा का और सूर्या की अर्धशतक 

भारतीय टीम के लिए सालामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मात्र 14 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद पर 50 रना पूरे किए। अभिषेक ने कुल 68 और सूर्याकुमार यादव ने 57 रन बनाए। 

अभिषेक ने 14 गेंद पर अर्धशतक लगा दी, यह भारत के लिए दूसरी सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड रहा। 2007 में युवराज सिंह 12 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। अभिषेक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया।

सूर्याकुमार यादव ने 23 वां अर्धशतक पूरा किया 

भारत ने तीसरा टी-20 जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। इसी के साथ भारतीय टीम  ने लगातार 11वीं टी-20 सीरीज जीत ली। भारत ने पहला मैच 48 रन और दूसरा मैच 7 विकेट से जीता था। चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

धर्मेन्द्र समेत 5 को पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और रोहित शर्मा समेत 113 हस्तियों को पद्मश्री

77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम संदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया राहगीरी आनंद उत्सव का शुभारंभ, बैलगाड़ी की सवारी कर लिया जनस्नेह

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता और सेवा का सम्मान: अशोक चक्र से सम्मानित होंगे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला