IND vs SA: हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, T20 इंटरनेशनल में किया बड़ा कारनामा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह मैच धर्मशाला में खेला गया, जहां हार्दिक ने ऐसा कारनामा किया जो आज तक कोई तेज गेंदबाज नहीं कर पाया था।
हार्दिक पंड्या अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्हें भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ विश्व क्रिकेट में भी खास बना देती है।
अब तक टी20 इंटरनेशनल में यह रिकॉर्ड सिर्फ स्पिन ऑलराउंडरों के नाम था। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा पहले ही यह डबल पूरा कर चुके हैं। हार्दिक पंड्या इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों में वह अकेले हैं।
भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी
इस मैच में हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने किया था।
अर्शदीप सिंह के नाम टी20 इंटरनेशनल में 112 विकेट हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 101 विकेट ले चुके हैं। अब हार्दिक पंड्या भी इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
ऑलराउंड प्रदर्शन की पहचान हैं हार्दिक
हार्दिक पंड्या की सबसे बड़ी खासियत उनकी ऑलराउंड क्षमता है। वह जरूरत पड़ने पर तेज रन भी बनाते हैं और गेंदबाजी में भी टीम को अहम विकेट दिलाते हैं। निचले क्रम में आकर मैच का रुख बदलना हार्दिक की पहचान बन चुका है।
टीम इंडिया को कई बार मुश्किल हालात से निकालने में हार्दिक की अहम भूमिका रही है। यही वजह है कि वह टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।
100 छक्कों का आंकड़ा भी किया पार
इस सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने एक और उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के पूरे किए थे। इसके साथ ही वह रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए।
भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 205 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके नाम 155 छक्के हैं। विराट कोहली 124 छक्के लगा चुके हैं। अब हार्दिक पंड्या भी 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो चुके हैं।
टीम इंडिया के लिए बड़ी ताकत
हार्दिक पंड्या की यह उपलब्धि बताती है कि वह आने वाले समय में भी टीम इंडिया के लिए कितने अहम रहने वाले हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उनका योगदान टीम को मजबूती देता है। टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में हार्दिक की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है।
हार्दिक पंड्या का यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है और फैंस को उनसे आगे भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
सिर्फ एक गिलास लौंग का पानी, नतीजे देखकर आप चौंक जाएंगे
मनरेगा की जगह आएगा नया कानून, G Ram G में 125 दिन रोजगार की गारंटी
घने कोहरे में हाईवे बना आफत, दिल्ली-लखनऊ रोड पर 8 गाड़ियां भिड़ीं, 3 लोग घायल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/15/hardik-2025-12-15-16-37-50.jpg)