दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कोहरे का कहर, 8 गाड़ियां टकराईं, 3 लोग घायल
हापुड़ | सोमवार सुबह
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोमवार तड़के घने कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया। हापुड़ के पास सरस्वती अस्पताल के नजदीक एक के बाद एक आठ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पिछले कई दिनों से उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है। सुबह के समय दृश्यता बहुत कम हो जा रही है। इसी कारण लगातार सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। सोमवार सुबह भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे के आसपास हाईवे पर अचानक कोहरा और ज्यादा घना हो गया। सामने चल रही एक गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रही गाड़ियों के चालकों को कुछ भी साफ दिखाई नहीं दिया। नतीजा यह हुआ कि एक के बाद एक गाड़ियां टकराती चली गईं।
इस हादसे में कुल आठ वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग अपनी गाड़ियों में फंस गए थे। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद शुरू की और पुलिस को सूचना दी।
नोएडा जा रहे थे घायल लोग
हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान विनय, नरेश और मुस्कान के रूप में हुई है। ये तीनों हापुड़ के गांधी विहार इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, ये लोग कार से नोएडा जा रहे थे।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत अब खतरे से बाहर है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि हादसा पूरी तरह से कोहरे की वजह से हुआ है। सामने कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे वाहन चालकों को अंदाजा नहीं लग पाया।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को धीरे-धीरे सामान्य किया गया।
लगातार बढ़ रहे कोहरे के हादसे
पुलिस का कहना है कि सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। खासकर सुबह और रात के समय हाईवे पर चलना ज्यादा खतरनाक हो जाता है। कई वाहन चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं, जो हादसे की सबसे बड़ी वजह बनती है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में गाड़ी चलाते समय खास सावधानी बरतें।
– गाड़ी की स्पीड कम रखें
– फॉग लाइट का इस्तेमाल करें
– अचानक ब्रेक लगाने से बचें
– सुरक्षित दूरी बनाए रखें
कोहरे के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।
आज से तीन देशों की यात्रा पर पीएम मोदी, पहली बार इथियोपिया जाएंगे; सामने आया पूरा शेड्यूल
पेट और कमर की जिद्दी चर्बी से परेशान? ये 5 अनाज की रोटियां बॉडी शेप सुधारकर चर्बी को तेजी से घटाएंगी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/15/570f4878-4aef-4806-b749-6f16d118df62_1765607406370-2025-12-15-13-41-32.jpg)