प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 दिसंबर को तीन देशों की यात्रा...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 दिसंबर को तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। यह यात्रा कुल चार दिन की होगी। इस दौरान पीएम मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जाएंगे। सरकार की ओर से इसे एक अहम विदेश दौरा माना जा रहा है। इस यात्रा का मकसद भारत के इन देशों के साथ रिश्तों को और मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा इसलिए भी खास है, क्योंकि इन तीनों देशों के साथ भारत के पुराने और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। इस दौरे के जरिए भारत व्यापार, राजनीति, संस्कृति और वैश्विक सहयोग को आगे बढ़ाना चाहता है। साथ ही भारत “ग्लोबल साउथ” में अपनी नेतृत्व भूमिका को भी मजबूत करना चाहता है।
सबसे पहले पीएम मोदी जॉर्डन पहुंचे हैं। वह यहां 15 और 16 दिसंबर तक रहेंगे। जॉर्डन की यात्रा किंग अब्दुल्ला द्वितीय के न्योते पर हो रही है। भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों को 75 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। पीएम मोदी जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह वहां रहने वाले भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। बातचीत का मुख्य फोकस व्यापार, सुरक्षा और आपसी सहयोग पर रहेगा।
जॉर्डन के बाद प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया जाएंगे। इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में अफ्रीकी संघ का मुख्यालय है। यह यात्रा इसलिए भी अहम है, क्योंकि भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य बनाया गया था। पीएम मोदी यहां इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबिय अहमद अली से मुलाकात करेंगे। वह इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भारत को लोकतंत्र की जननी के रूप में प्रस्तुत करेंगे और ग्लोबल साउथ के देशों के साथ भारत की साझेदारी पर बात करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी अपनी यात्रा के आखिरी चरण में ओमान जाएंगे। भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों को 70 साल पूरे हो चुके हैं। ओमान की राजधानी मस्कट में पीएम मोदी ओमान के सुल्तान से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में व्यापार, ऊर्जा, निवेश और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। ओमान में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और काम करते हैं। पीएम मोदी वहां भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे और उनके योगदान की सराहना करेंगे।
सरकार का कहना है कि यह तीन देशों की यात्रा भारत की “वसुधैव कुटुंबकम्” नीति को आगे बढ़ाती है। यह दौरा भारत की “पड़ोस पहले”, “एक्ट वेस्ट” और “ग्लोबल साउथ” नीति को मजबूत करता है। जॉर्डन और ओमान के साथ पुराने रिश्तों को नई दिशा मिलेगी, जबकि इथियोपिया के जरिए अफ्रीकी देशों के साथ भारत का सहयोग और गहरा होगा।
कुल मिलाकर प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत की विदेश नीति के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इससे क्षेत्रीय स्थिरता, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
मनरेगा की जगह आएगा नया कानून, G Ram G में 125 दिन रोजगार की गारंटी
घने कोहरे में हाईवे बना आफत, दिल्ली-लखनऊ रोड पर 8 गाड़ियां भिड़ीं, 3 लोग घायल
आज से तीन देशों की यात्रा पर पीएम मोदी, पहली बार इथियोपिया जाएंगे; सामने आया पूरा शेड्यूल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/15/modi-videsh-tour-2025-12-15-15-48-10.jpg)