ट्रेलर लॉन्च से उठकर चले गए नाना पाटेकर, शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की लेटलतीफी पर नाराज़गी
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के समय माहौल गरमा गया, जब सीनियर एक्टर नाना पाटेकर नाराज़ होकर कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। लीड एक्टर्स का तय समय पर इवेंट में न पहुंचने के कारण।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/h-upload/2026/01/22/1500x900_2557784-nana-patekar-540635.webp)
मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि, ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम बुधवार दोपहर 12 बजे तय किया गया था। नाना पाटेकर अपनी समय की पाबंदी के लिए जाने जाते हैं और वे बिल्कुल समय पर इवेंट पर पहुंच गए थे। लेकिन शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी तय समय पर वहां मौजूद नहीं थे।
नाना पाटेकर पूरे एक घंटे तक मंच पर इवेंट शुरू होने का इंतजार करते रहे। काफी देर तक लीड स्टार्स का समय पर नहीं पहुंचे, तो वह नाराज़ हो गए और कार्यक्रम छोड़कर बाहर निकल गए।
इस दरमियान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फिल्म की टीम नाना पाटेकर को रोकने की कोशिश करती दिखाई दे रही है। वीडियो में नाना पाटेकर बार-बार अपनी घड़ी दिखाते हुए समय की बात कहते नजर आते हैं और फिर वहां से चले जाते हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/2026/01/21/bollywood-O-Romeo-trailer-launch-Nana-Patekar-leaves-event-after-getting-upset-with-Shahid-and-Tripti-905931.jpg)
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने दी प्रतिक्रिया
फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने नाना पाटेकर के इस व्यवहार पर हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नाना पाटेकर जैसे हैं, वैसे ही उन्हें सब पसंद करते हैं। विशाल ने कहा कि नाना स्कूल के उस शरारती बच्चे की तरह हैं, जो सबको हंसाता है और सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है।
विशाल भारद्वाज ने बताया कि उनकी और नाना पाटेकर की दोस्ती 27 साल पुरानी है और यह पहली बार है जब वे दोनों साथ में काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नाना का इस तरह उठकर चले जाना उनका अपना अंदाज है और यही बात उन्हें खास बनाती है।
13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
वाराणसी में लेखपाल पर हमला, सरकारी कागजात फाड़े, जान से मारने की धमकी
एआर रहमान के बयान पर मनोज मुंतशिर ने जताई असहमति, बोले– इंडस्ट्री में भेदभाव महसूस नहीं हुआ
जम्मू के डोडा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 10 सैनिक बलिदान, 7 घायल
डोडा में बड़ा हादसा: सेना का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद, 7 घायल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/22/6970ce59dcf0b-nana-patekar-exits-oromeo-trailer-event-amid-delay-vishal-bhardwaj-calls-him-bully-213754617-16x9-2026-01-22-17-43-13.webp)