बांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया बैन, टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत नहीं भेजेगा टीम
नई दिल्ली।
बांग्लादेश सरकार ने भारत में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण पर रोक लगा दी है। देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस बारे में सोमवार को आधिकारिक निर्देश जारी कर दिए है। मंत्रालय का कहना है कि अगले आदेश तक बांग्लादेश में IPL के किसी भी मैच का प्रचार, लाइव प्रसारण या पुनः प्रसारण नहीं किया जाएगा।
यह फैसला सरकार ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद लिया है।
मुस्तफिजुर को बाहर करने पर जताई नाराजगी
बांग्लादेश सरकार के बयान में कहा कि BCCI ने 26 मार्च से शुरू हो रही IPL से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने का फैसला बिना किसी ठोस और तार्किक कारण के लिया हैं। बयान में इसे बांग्लादेश की जनता के लिए अपमानजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया गया है।
इसी नाराजगी के चलते सरकार ने IPL के प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया है।
3 जनवरी को KKR ने किया था बाहर
3 जनवरी को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया था। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच उन्हें टीम से हटाने की मांग उठ रही थी।
इसके बाद BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में पिछले 16 दिनों में 4 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है, जिससे माहौल काफी संवेदनशील हो गया था।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी बांग्लादेश नहीं आएगा भारत
IPL बैन से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बड़ा फैसला कर लिया था। रविवार, 4 जनवरी को BCB ने ऐलान किया था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा।
इसके साथ ही BCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के सभी वर्ल्ड कप मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएं। बोर्ड ने इस बारे में आधिकारिक मीडिया रिलीज भी जारी की है।
पाकिस्तान भी भारत में नहीं खेलेगा
टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान पहले से ही अपने मैच भारत से बाहर शिफ्ट करवा दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण दोनों देश एक-दूसरे के यहां क्रिकेट नहीं खेलते है।
भारत ने पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में नहीं खेले थे। अब पाकिस्तान ने भी भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने से इनकार कर दिया है। और अब यहां तक कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा।
श्रीलंका में हो सकते हैं कई टीमों के मैच
देख जा रहा है कि अगर बांग्लादेश के मैच भी श्रीलंका शिफ्ट होते हैं, तो वह दूसरी टीम होगी जो विवादों के कारण भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी। इससे पहले पाकिस्तान ऐसा कर चुका है।
खेल विशेषज्ञों कहना है कि मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने का मामला अब सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह राजनीतिक और कूटनीतिक विवाद का रूप ले चुका है। आने वाले दिनों में ICC और BCCI इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं, इस पर सबकी नजर बनी हुई है।
दीपिका पादुकोण का बर्थडे बना खास, AA22xA6 से जुड़ा लुक हुआ वायरल
क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स 2026 का ऐलान, टिमोथी चालमेट और जेसी बकले बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस
नेपाल में भारत की सीमा से सटे दो कस्बों में हिंसा; पुलिस पर हुआ पथराव, थाने में की गई तोड़फोड़
किम जोंग उन ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन: हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण से अमेरिका को सीधी चुनौती
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/05/695b80f87b206_file-2026-01-05-16-06-01.jpeg)