40 साल की हुईं दीपिका पादुकोण, जन्मदिन पर वायरल हुआ नई फिल्म से जुड़ा लुक

बॉलीवुड पॉपुलर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज 5 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस, दोस्त और इंडस्ट्री के लोग जमकर बधाइयां दे रहे हैं। दीपिका के लिए यह दिन और भी खास बन गया, जब उनकी आने वाली फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं।

जन्मदिन पर लीक हुआ दीपिका पादुकोण का लुक? फिल्म Aa22xa6 की प्रोडक्शन टीम ने  पोस्ट साझा करने के बाद किया डिलीट - Deepika Padukone Birthday First Look  Aa22xa6 Atlee Allu ...

उनके जन्मदिन पर शुभकामनाओं के साथ प्रोडक्शन टीम ने दीपिका की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उनका नया और अलग लुक नजर आया। हालांकि, पोस्ट में कहीं भी साफ तौर पर यह नहीं बताया गया कि यह लुक उनकी आने वाली फिल्म AA22xA6 से ही जुड़ा है या नहीं।

दीपिका के नए लुक को लेकर अटकलें तेज

मशहूर निर्देशक एटली की फिल्म AA22xA6 में दीपिका पादुकोण के साथ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दीपिका के जन्मदिन पर सामने आई तस्वीर में वह बेहद सशक्त और अलग अंदाज में दिख रही हैं।

Deepika Padukone Film: अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 में दीपिका पादुकोण की  धांसू एंट्री, एक्शन सीन से करेंगी शुरुआत | Deepika Padukone ready for  shooting allu arjun atlee upcoming ...

बताया जा रहा है कि यह लुक उनके अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग है। यही वजह है कि फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स यह अंदाजा लगा रहे हैं कि यह तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म से जुड़ी हो सकती है। इस नए अवतार ने दर्शकों की उत्सुकता और उम्मीदें दोनों बढ़ा दी हैं।

पोस्ट किया और फिर डिलीट कर दिया

दिलचस्प बात तो यह रही कि प्रोडक्शन टीम ने यह पोस्ट कुछ ही समय बाद डिलीट भी कर दी। इसके बाद इन अटकलों को और हवा मिल गई कि दीपिका का यह लुक फिल्म से जुड़ा हो सकता है।

जबकि, न तो दीपिका पादुकोण और न ही निर्देशक एटली ने इस तस्वीर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके बावजूद दीपिका का यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

सन पिक्चर्स ने भी दी बधाई

इसके अलावा फिल्म प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स की तरफ से भी दीपिका पादुकोण को जन्मदिन की बधाई दी गई। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उनकी एक और तस्वीर साझा करते हुए मेकर्स ने उन्हें बर्थडे पर बधाईयां दी है , जिसे फैंस का खूब प्यार मिला।

Entertainment Live Updates: अल्लू अर्जुन की नई फिल्म का ऐलान, ऑस्कर का  हिस्सा बनीं दीपिका पादुकोण | Entertainment Live Updates: Allu Arjun New  Film Announced, Deepika Padukone Presenter Oscars ...

दो बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर होने की खबरें

कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण के दो बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर होने की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि काम के घंटों को लेकर उनकी कुछ शर्तों के कारण यह फैसला लिया गया।

हालांकि, दीपिका ने इन चर्चाओं को कभी अपने करियर पर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने पहले भी कई इंटरव्यू में साफ कहा है कि वह अपने फैसलों से डरती नहीं हैं और महिलाओं से जुड़ी पुरानी सोच को चुनौती देना जरूरी मानती हैं।

दीपिका का मानना है कि सफलता को मापने के पुराने तरीकों को बदलने का समय आ गया है और हर महिला को अपने काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन बनाने का हक है।

क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स 2026 का ऐलान, टिमोथी चालमेट और जेसी बकले बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस

नेपाल में भारत की सीमा से सटे दो कस्बों में हिंसा; पुलिस पर हुआ पथराव, थाने में की गई तोड़फोड़

किम जोंग उन ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन: हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण से अमेरिका को सीधी चुनौती

मौसम का अलर्ट: पहाड़ों से मैदान तक ठंड का कहर