यज्ञशाला में सूर्य मंत्र, नवग्रह पूजन और ध्वज स्नपन विधियों के साथ दिव्य ध्वज की तैयारी

चतुर्थ दिवस की शुरुआत वैदिक मंत्रों के साथ

अयोध्या, 24 नवंबर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में आयोजित हो रहे ध्वजारोहण महोत्सव का चौथा दिन सोमवार को वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह 8 बजे से यज्ञशाला में पूजन प्रारंभ हुआ, जहाँ मुख्य आचार्यों ने नित्य विधान के तहत गणपति पूजन, पंचांग पूजन और षोडष मातृका पूजन कराया। भक्तिमय वातावरण में वैदिक मंत्रों की गूंज से परिसर दिव्यता से भर गया।

योगिनी, क्षेत्रपाल और नवग्रह पूजन के बाद यज्ञ आहुतियाँ

नित्य पूजन के बाद योगिनी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन और वास्तु पूजन की विधियाँ संपन्न कराई गईं। इसके साथ ही नवग्रह पूजन तथा प्रधान मंडल के रूप में रामभद्र मंडल और अन्य पूज्य मंडलों का आह्वान किया गया।
यज्ञशाला में सूर्य मंत्रों की आहुतियाँ दी गईं, जबकि श्रीसूक्त मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन की पवित्र आहुतियाँ वातावरण में दिव्य ऊर्जा का संचार करती रहीं।

RAM MANDIR DHWAJ PUJAN
RAM MANDIR DHWAJ PUJAN Photograph: (HS)

ध्वज स्नपन और अधिवास की पवित्र विधि

ध्वजारोहण के लिए तैयार किए जा रहे ध्वज पर सोमवार को महत्वपूर्ण स्नपन और अधिवास प्रक्रियाएँ संपन्न की गईं। ध्वज स्नपन के अंतर्गत—

औषधि अधिवास

गंध अधिवास

शर्करा अधिवास

जलाधिवास

इन सभी का उद्देश्य ध्वज, पूजन सामग्री, कलश, ध्वज-दंड एवं स्थल को शुद्ध कर उनमें दिव्यता का आह्वान करना है। अधिवास का अर्थ है कि जिस सामग्री पर अधिवास कराया जा रहा है, उसमें देवता का अस्तित्व और शक्ति स्थापित की जाती है। इससे ध्वज पूजन का प्रत्येक चरण पवित्र और शुभ माना जाता है।

यजमान और आचार्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ आयोजन

पूजन के दौरान यजमान डॉ. अनिल मिश्र अपनी पत्नी के साथ उपस्थित रहे। मुख्य आचार्य चंद्रभान शर्मा, उपाचार्य रविंद्र पैठणे, यज्ञ के ब्रह्मा व आचार्य पंकज शर्मा ने विधि-विधान के अनुसार पूरे पूजन कार्यक्रम का संचालन किया।

पूजन की व्यवस्था आचार्य इंद्रदेव मिश्र और पंकज कौशिक के निर्देशन में सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में ध्वज अधिवास की यह प्रक्रिया आने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक तैयारी है, जो पूरे आयोजन में दिव्य ऊर्जा और पवित्रता स्थापित करती है।

✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

सुकमा में 48 लाख के ईनामी 15 माओवादी आत्मसमर्पण

दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर दोहरीकरण के बाद दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

पंचतत्व में विलीन हुए धर्मेंद्र, सनी देओल ने दी मुखाग्नि

पेशावर में FC हेडक्वार्टर पर बड़ा धमाका, 6 लोगों की मौत और कई घायल