पेशावर में FC हेडक्वार्टर पर बड़ा धमाका, 6 लोगों की मौत और कई घायल
पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार सुबह FC यानी फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी के हेडक्वार्टर पर बड़ा हमला हुआ। सुबह करीब 8 बजे दो जबरदस्त धमाके हुए और फिर गोलीबारी शुरू हो गई। इस हमले में 6 लोग मारे गए, जिनमें 3 कमांडो और 3 हमलावर शामिल हैं। इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, हमलावर पहले गेट के पास आए और वहाँ गोली चलाकर और धमाके करके दफ्तर को निशाना बनाया। धमाके के तुरंत बाद हथियार लेकर कुछ हमलावर अंदर घुस गए। फिर उनकी सुरक्षा जवानों से जमकर मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में FC कमांडो और पुलिस ने कैंपस के अंदर तीनों हमलावरों को मार गिराया।
पुलिस का कहना है कि यह हमला दो आत्मघाती हमलावरों ने मिलकर किया। तीन FC जवान गेट पर हुए धमाके में मारे गए, जबकि हमलावर अंदर हुई फायरिंग में ढेर हुए।
पेशावर के पुलिस ऑफिसर डॉ. मियां सईद ने बताया कि पूरा इलाका अभी सील कर दिया गया है और तलाशी चल रही है, ताकि देखा जा सके कि कहीं और कोई खतरा तो नहीं बचा।
एक अधिकारी ने बताया कि पहला धमाका गेट पर हुआ, और उसी का फायदा उठाकर दूसरा हमलावर अंदर घुस गया।
अभी सेना और पुलिस ने पूरे एरिया को घेर रखा है क्योंकि शक है कि हेडक्वार्टर के अंदर और भी हमलावर छिपे हो सकते हैं।
पाकिस्तान की फौज ने इस हमले के लिए TTP को जिम्मेदार बताया है, जिसे वो "फितना-उल-खवारिज" भी कहते हैं। FC पाकिस्तान की पैरामिलिट्री फोर्स है और इसका हेडक्वार्टर भीड़-भाड़ वाले इलाके में, सैन्य कैंटोनमेंट के पास है।
हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो आए, जिनमें कहा गया कि FC चौक में धमाकों की आवाज सुनाई दी।
पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में, ऐसे हमलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में भी खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू में FC हेडक्वार्टर पर हमला हुआ था, जिसमें 6 सैनिक और 5 हमलावर मारे गए थे। #pakistan
ही-मैन धर्मेंद्र: गांव से ग्लैमर की चकाचौंध तक, छह दशकों के सुपरस्टार का शानदार सफर
सोने के दाम में आज गिरावट, चांदी हुई महंगी: 24 नवंबर के ताज़ा रेट जारी
नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र, 89 वर्ष की आयु में हुआ निधन
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/24/pakistan-news-2025-11-24-16-44-08.webp)