बड़ौत स्टेशन से दो नई मेमू ट्रेनों को हरी झंडी, यात्रियों को मिलेगा आधुनिक और तेज सफर

दोहरीकरण से पहले ही यात्रियों को बड़ी सौगात

बागपत, 24 नवंबर। दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के बीच सोमवार को बड़ौत रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने दो नई मेमू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फूलों से सजी इन ट्रेनों के शुभारंभ ने इस रूट पर दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत दी है।

तीन साल में इस रूट पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री ने घोषणा की कि दिल्ली-शामली रेल लाइन का दोहरीकरण तेजी से किया जा रहा है। अगले तीन वर्षों में इसके पूरा होते ही इस मार्ग पर आधुनिक नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इससे इस रूट पर आवागमन और भी तेज, सुरक्षित और आधुनिक हो जाएगा। यात्री कम समय में सफर कर सकेंगे और ट्रेनों की रफ्तार में भी वृद्धि होगी।

नई मेमू ट्रेनों से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

मेमू ट्रेनों के शुरू होने से बड़ौत, बागपत रोड, खेकड़ा, लोनी, कांधला, शामली और आसपास के कस्बों व गांवों के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। भीड़भाड़ कम होगी, यात्रा का समय घटेगा और ट्रेनों की उपलब्धता बढ़ेगी।
रेल मंत्री ने कहा कि इससे गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली के लोगों को व्यापक लाभ मिलेगा।

शामली को मिली 25 करोड़ की रेलवे सौगात

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शामली जिले को 25 करोड़ रुपये की विशेष सौगात दी। उन्होंने बताया कि शामली स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत स्टेशन का पूरी तरह आधुनिकीकरण होगा

विस्तृत प्रतीक्षालय

बेहतर पार्किंग

नई प्रकाश व्यवस्था

आधुनिक टिकटिंग सिस्टम

स्वच्छता सुविधाएँ

एस्केलेटर व नए प्लेटफॉर्म विकास

स्किल इंडिया सेंटर का भी हुआ शुभारंभ

बड़ौत के चौधरी कहर सिंह दिव्या पब्लिक स्कूल में रेल मंत्री और राज्यमंत्री ने स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया। यह सेंटर युवाओं को आधुनिक तकनीकों, रोजगारपरक कौशल और प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे स्थानीय युवाओं के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

नई ट्रेनों का समय और रूट
ट्रेन संख्या 04496 (बड़ौत–दिल्ली)

दोपहर 1:43 बजे बड़ौत से प्रस्थान

शाम 4:10 बजे दिल्ली आगमन

स्टेशन: बागपत रोड, खेकड़ा, लोनी, गोकलपुर, सबोली

ट्रेन संख्या 04495 (शाहदरा–बड़ौत)

दोपहर 2:16 बजे शाहदरा से प्रस्थान

शाम 4:38 बजे बड़ौत आगमन

स्टेशन: शामली, कांधला, कासिमपुर खेड़ी

सुविधाओं और संपर्क में आएगी क्रांतिकारी बढ़ोतरी

नई मेमू ट्रेनों के संचालन के साथ-साथ दोहरीकरण और नमो भारत ट्रेन की योजना इस पूरे क्षेत्र के लिए विकास के नए अध्याय की शुरुआत है। दिल्ली-एनसीआर से जुड़े कस्बों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेलवे सुविधा मिलने के बाद स्थानीय व्यापार, रोजगार और शिक्षा के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

पंचतत्व में विलीन हुए धर्मेंद्र, सनी देओल ने दी मुखाग्नि

पेशावर में FC हेडक्वार्टर पर बड़ा धमाका, 6 लोगों की मौत और कई घायल

शेयर बाजार में हल्की बढ़त: सेंसेक्स 85,300 के पास, निफ्टी भी ऊपर चढ़ा।

भारतीय नौसेना ने INS माहे लॉन्च किया, 80% स्वदेशी तकनीक वाला नया युद्धक जहाज़