बिना हथियार पुलिस के सामने पेश हुए हार्डकोर नक्सली, पुनर्वास नीति के तहत मिलेगी सहायता
15 सक्रिय माओवादी मुख्यधारा से जुड़े
सुकमा, 24 नवंबर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को 48 लाख रुपए के कुल इनामी 15 सक्रिय माओवादियों ने बिना हथियार पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। इनमें 5 महिलाएँ और 10 पुरुष माओवादी शामिल हैं।
आत्मसमर्पित माओवादियों पर अलग-अलग मामलों में 1 लाख से 8 लाख तक के इनाम घोषित थे, जिनकी कुल राशि 48 लाख रुपए थी।
पुनर्वास नीति और नए कैंपों से बढ़ा आत्मसमर्पण का प्रभाव
समर्पण करने वाले माओवादियों ने बताया कि उन्हें छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रेरणा मिली।
अति संवेदनशील अंदरूनी इलाकों में लगातार पुलिस कैंपों की स्थापना होने से संगठन पर दबाव बढ़ा और सदस्य संगठन छोड़ने को मजबूर हुए।
इन्हीं कारणों से 15 माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर एसपी किरण चव्हाण और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया।
प्रत्येक समर्पित नक्सली को 50-50 हजार की सहायता
छत्तीसगढ़ सरकार की नई पुनर्वास नीति “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति 2025” के तहत
सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही रोजगार, सुरक्षा और पुनर्वास से जुड़ी अन्य सुविधाएँ भी दी जाएँगी।
हार्डकोर नक्सलियों के समर्पण से पुलिस को बड़ी सफलता
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि समर्पित माओवादियों में से 4 हार्डकोर सदस्य
पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय थे। इनके साथ विभिन्न एरिया कमेटियों से जुड़े अन्य 11 माओवादी भी आत्मसमर्पण करने पहुंचे।
उन्होंने बताया कि लगातार चलाए जा रहे सर्च अभियान, कैंप स्थापना और सुरक्षा बलों के दबदबे के चलते नक्सली संगठन कमजोर हो रहा है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों के नाम और घोषित इनाम
माड़वी सन्ना – इनाम 8 लाख
सोड़ी हिड़मे – इनाम 8 लाख
सूर्यम उर्फ रव्वा सोमा – इनाम 8 लाख
मीना उर्फ माड़वी भीमे – इनाम 8 लाख
सुनिता उर्फ कुहराम हुंगी – इनाम 5 लाख
मड़कम पांडू – इनाम 5 लाख
कुंजाम सिंगा – इनाम 3 लाख
माड़वी सोमड़ी – इनाम 2 लाख
चिलका उर्फ माड़वी पोज्जे – इनाम 1 लाख
नुप्पो बुधरा – नागाराम आरपीसी सदस्य
नुप्पो भीमा – पेद्दाबोड़केल आरपीसी सदस्य
मड़कम सुक्का – नागाराम आरपीसी मिलिशिया सदस्य
पोड़ियाम जोगा – नागाराम आरपीसी मिलिशिया सदस्य
पोड़ियाम लखमा – सिंघनमड़गू आरपीसी मिलिशिया सदस्य
कोवासी हिड़मा – सिंघनमड़गू आर्थिक कमेटी अध्यक्ष
नक्सलवाद पर पुलिस के अभियान को मजबूती
इन 15 माओवादियों का आत्मसमर्पण सुकमा और आसपास के इलाकों में नक्सल गतिविधियों को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने कहा कि आने वाले समय में और भी माओवादी संगठन का साथ छोड़कर शांति की राह पकड़ सकते हैं।
एसपी ने सभी नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा छोड़कर पुनर्वास नीति का लाभ उठाएँ और अपने परिवार व समाज के साथ नई शुरुआत करें।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर दोहरीकरण के बाद दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन
पंचतत्व में विलीन हुए धर्मेंद्र, सनी देओल ने दी मुखाग्नि
पेशावर में FC हेडक्वार्टर पर बड़ा धमाका, 6 लोगों की मौत और कई घायल
शेयर बाजार में हल्की बढ़त: सेंसेक्स 85,300 के पास, निफ्टी भी ऊपर चढ़ा।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/24/chattisgarh-2025-11-24-20-00-59.jpg)