आज असम दौरे पर अमित शाह, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, जनसभा भी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को असम के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दरअसल अमित शाह को रविवार रात अहमदाबाद से गुवाहाटी पहुंचना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से उनकी फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी, जिसके चलते उनका दौरा सोमवार तक के लिए टाल दिया गया।

शहीदों को श्रद्धांजलि से होगी दौरे की शुरुआत

अमित शाह अपने असम दौरे की शुरुआत गुवाहाटी के शहीद स्मारक क्षेत्र से करेंगे। यहां वे अवैध घुसपैठ के खिलाफ हुए असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थल का होगा पुनर्विकास उद्घाटन

इसके बाद गृह मंत्री नागांव जिले के बोरदुवा पहुंचेंगे। यहां वे वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बटाद्रवा थान में 227 करोड़ रुपये की लागत से बने पुनर्विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इस धार्मिक स्थल के उद्घाटन के तुरंत बाद अमित शाह बोरदुवा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

गुवाहाटी में सुरक्षा परियोजनाओं का उद्घाटन

बोरदुवा से वापसी में अमित शाह गुवाहाटी आएंगे, जहां वे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने वाली कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिसमें  गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरेट की 111 करोड़ रुपये की नई इमारत और 189 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (ICCS) शामिल है।

ICCS के तहत गुवाहाटी शहर में 2,000 से अधिक CCTV कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी। इससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं को और मजबूत किया जाएगा।

सांस्कृतिक परिसर की भी देंगे सौगात

अमित शाह अपने दौरे के अंत में गुवाहाटी में 291 करोड़ रुपये की लागत से बने ज्योति बिष्णु सांस्कृतिक परिसर का उद्घाटन करेंगे। यह एक आधुनिक ऑडिटोरियम है, जिसमें करीब 5,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।

इन सभी कार्यक्रमों के बाद गृह मंत्री अमित शाह शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके इस दौरे को असम के विकास, सुरक्षा और सांस्कृतिक पहचान के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

खत्म हुआ इंतजार: अनंतनाग के पहलगाम में पर्यटकों की वापसी, महीनों की खामोशी के बाद घाटी में लौटी रौनक

छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, भूमि अधिग्रहण घोटाले में कई ठिकानों पर छापेमारी

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा: कई शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे, शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

‘शांति योजना पर 90 प्रतिशत सहमति’: फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में बैठक के बाद जेलेंस्की का दावा, ट्रंप बोले: सब ठीक रहा तो कुछ हफ्तों में समझौता