फ्लोरिडा में हुई अहम मुलाकात के बाद यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म होने की उम्मीदें तेज
फ्लोरिडा । अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में स्थित मार-ए-लागो में रविवार को यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर एक बेहद अहम राजनीतिक बैठक हुई। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की आमने-सामने बैठे। करीब दो घंटे चली बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की, जिसमें शांति समझौते को लेकर बड़े संकेत दिए गए। बैठक के बाद जारी बयानों से यह साफ हो गया कि यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कूटनीतिक गतिविधियां निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रही हैं।
‘हम बहुत करीब हैं’: शांति डील पर ट्रंप का बड़ा बयान
प्रेस वार्ता के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक को “बेहद शानदार” बताते हुए कहा कि यूक्रेन संकट पर गंभीर और व्यावहारिक चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लंबी फोन बातचीत हुई थी, जो दो घंटे से अधिक चली। ट्रंप के अनुसार, उस बातचीत में युद्ध समाप्त करने से जुड़े कई संवेदनशील मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि शांति समझौता अब “बहुत करीब” है और हालात अनुकूल रहे तो यह ऐतिहासिक डील जल्द ही हकीकत बन सकती है।
‘सब ठीक रहा तो कुछ हफ्तों में बात बन सकती है’
शांति प्रक्रिया की समय-सीमा को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि यदि परिस्थितियां सकारात्मक रहीं तो कुछ ही हफ्तों में समझौते की घोषणा संभव है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि हालात बिगड़े तो यह प्रक्रिया रुक भी सकती है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा। ट्रंप ने माना कि अभी भी कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर सहमति बनना सबसे कठिन है, खासकर जमीन से जुड़े सवाल। उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों पर कब्जे को लेकर स्थिति जटिल है, लेकिन मौजूदा हालात में समझौता करना भविष्य के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
‘शांति योजना पर 90 प्रतिशत सहमति’: जेलेंस्की का दावा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने फ्लोरिडा में हुई इस बैठक को अत्यंत सकारात्मक करार दिया। उन्होंने कहा कि हाल के हफ्तों में अमेरिकी और यूक्रेनी टीमों के बीच जिस तरह की प्रगति हुई है, वह सराहनीय है। जेलेंस्की के मुताबिक, 20 सूत्रीय शांति योजना के लगभग 90 प्रतिशत बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच सुरक्षा गारंटी को लेकर पूरी सहमति है, जबकि अमेरिका, यूरोप और यूक्रेन के बीच संयुक्त सुरक्षा गारंटी पर भी लगभग सहमति बन गई है।
सुरक्षा गारंटी को बताया स्थायी शांति की कुंजी
जेलेंस्की ने अपने बयान में जोर देकर कहा कि सैन्य और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर 100 प्रतिशत सहमति बन चुकी है। उन्होंने बताया कि समृद्धि और पुनर्निर्माण से जुड़ी योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और आगे की कार्रवाई के क्रम पर भी स्पष्ट सहमति बनी है। जेलेंस्की के अनुसार, सुरक्षा गारंटी ही वह आधार है, जिस पर स्थायी शांति टिकी होगी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन पूरी तरह शांति के लिए तैयार है और उसकी टीमें सभी पहलुओं पर लगातार काम कर रही हैं।
त्रिपक्षीय बैठक पर ट्रंप का संकेत
रूस, यूक्रेन और अमेरिका के राष्ट्रपतियों की संभावित त्रिपक्षीय बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि सही समय आने पर ऐसी बैठक जरूर होगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन भी इस तरह की बैठक के इच्छुक हैं और उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर इसकी इच्छा जताई है। ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ उनकी फोन पर लंबी और गंभीर बातचीत हुई, जिसमें कई वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई।
‘रूस यूक्रेन की सफलता चाहता है’: ट्रंप का चौंकाने वाला बयान
प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस, यूक्रेन की स्थिरता और सफलता को लेकर उदार रुख रखता है। उन्होंने बताया कि बातचीत में ऊर्जा, बिजली और अन्य आवश्यक संसाधनों को कम कीमत पर उपलब्ध कराने जैसे मुद्दे भी सामने आए। ट्रंप के मुताबिक, यह बातें सुनने में भले ही अजीब लगें, लेकिन मौजूदा कूटनीतिक माहौल में कई सकारात्मक संकेत उभर कर सामने आए हैं।
वैश्विक राजनीति में बढ़ी हलचल
फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में हुई इस बैठक के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह शांति समझौता सफल होता है, तो यह न केवल यूक्रेन-रूस युद्ध का अंत करेगा, बल्कि वैश्विक सुरक्षा और ऊर्जा बाजारों पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा। दुनिया भर की नजरें अब आने वाले कुछ हफ्तों पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि यह कूटनीतिक प्रयास इतिहास रच पाएगा या नहीं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/29/zelenskyy-and-trump-2025-12-29-11-20-03.jpg)