भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला: छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी
भारत माला परियोजना से जुड़े भूमि अधिग्रहण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को ईडी ने रायपुर और महासमुंद जिले साथ कई जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई रायपुर से विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) तक बनने वाले आर्थिक कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण में मुआवजे के भुगतान में कथित गड़बड़ियों को लेकर हुई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर और महासमुंद जिले में कम से कम 9 परिसरों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। जांच का फोकस भारतमाला परियोजना के रायपुर–विशाखापट्टनम सेक्शन में जमीन अधिग्रहण के दौरान किए गए मुआवजे के भुगतान पर है, जहां बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।
क्या है भारतमाला परियोजना
भारत माला परियोजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके जरिए देशभर में लगभग 26 हजार किलोमीटर लंबे आर्थिक कॉरिडोर विकसित किए जा रहे हैं। इन कॉरिडोर का मकसद माल ढुलाई को तेज करना और सड़क संपर्क को मजबूत बनाना है। यह प्रोजेक्ट देश के व्यापार और परिवहन के लिए बेहद जरूरी माना जाता है।
करोड़ों के मुआवजे में गड़बड़ी के आरोप
छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण को लेकर पहले से ही कई शिकायतें सामने आती रही हैं। आरोप है कि जमीन के मुआवजे में भारी गड़बड़ी की गई और करोड़ों रुपये का गलत भुगतान हुआ। इस मामले को लेकर राज्य में लंबे समय से चर्चा चल रही थी।
मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच
ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कानूनों के तहत की है। संबंधित लोगों के ठिकानों से जरूरी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य सबूत छापेमारी के दौरान जुटाए जा रहे हैं। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मुआवजे की राशि किन-किन लोगों तक पहुंची और इसमें कौन-कौन शामिल है।
विपक्ष की CBI जांच की मांग
सरकार पर इस घोटाले को लेकर पहले ही विपक्ष ने सवाल उठाए है और सीबीआई जांच की मांग की थी। अब ईडी की कार्रवाई के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ने के साथ इस घोटाले से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं।
ईडी की छापेमारी से साफ है कि भारतमाला परियोजना में हुए कथित भूमि अधिग्रहण घोटाले की जांच अब तेज हो गई है और आने वाले दिनों में इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।
मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा: पटरी से उतरे डिब्बे, 13 यात्रियों की मौत, करीब सौ घायल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/29/29_12_2025-bharatmala_project_scam-2025-12-29-12-10-49.jpg)