प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ की बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रधानमंत्री यहां देश की तीन "महान विभूतियों" पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की भव्य प्रतिमाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इसके साथ ही इन विभूतियों के जीवन और विचारों को संजोने के लिए बनाए गए म्यूजियम का भी उद्घाटन किया जाएगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/static-hindinews/2025/12/prerna-stha-511249.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
इस भव्य समारोह में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री करीब दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
शहर को सजाया गया
लोकार्पण के अवसर पर पूरे लखनऊ शहर को सजाया और संवारा गया है। आयोजन स्थल को आकर्षक बनाने के लिए देश के कई राज्यों से फूलों के पौधे मंगाए गए हैं। शहर के डिवाइडरों की सफाई करके उनकी रंगाई की गई है। प्रमुख चौराहों और सड़कों पर स्ट्रीट लाइट के पोल पर रंगीन झालरें लगाई गई हैं और दीवारों पर सुंदर चित्रकारी कराई गई है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/rashtra-prerna-sthal-lucknow-647595.jpg)
पार्किंग और परिवहन व्यवस्था
कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। आसपास के जिलों से करीब 2000 बसें आ रही हैं। इनके लिए कुल 13 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां 2600 बसें और 2000 कारें खड़ी की जा सकेंगी। व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल की विशेषताएं
राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। यह स्थल 65 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसके निर्माण पर 232 करोड़ रुपये की लागत लगी है। इसकी शुरुआत दिसंबर 2022 में शुरू हुआ था।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने किया है, जिन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण भी किया था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं मूर्तिकार माटू राम द्वारा बनाई गई हैं। तीनों प्रतिमाओं के निर्माण पर कुल 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/12/jassi-2025-12-24T204835.011-2025-12-cf6edb753a930c3d69e76afa7685751b-238741.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कार्यक्रम का क्रम
प्रधानमंत्री सबसे पहले तीनों राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान राष्ट्रभक्ति की भावना के लिए तिरंगे गुब्बारे छोड़े जाएंगे। इसके बाद वे राष्ट्र नायकों को समर्पित म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे और विभिन्न गैलरियों का देखेंगे।
म्यूजियम में डिजिटल माध्यम से राष्ट्र नायकों का जीवन परिचय दिखाया जाएगा। इसके अलावा भारत माता, जनसंघ के प्रतीक दीपक और सुदर्शन चक्र से जुड़ी गैलरियां भी होंगी। अंत में प्रधानमंत्री मंच से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
यातायात रहेगा बदला
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए 25 दिसंबर को लखनऊ शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। 24 दिसंबर की रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक कई मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा। इमरजेंसी सेवाओं जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और शव वाहनों को छूट दी जाएगी।
सख़्त सुरक्षा व्यवस्था रहेंगी
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। एनएसजी, एटीएस, बम निरोधक दस्ता, एंटी ड्रोन टीमें और क्विक रिस्पांस टीमें सक्रिय हैं। 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
कर्नाटक : स्लीपर बस में लगी आग, 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत
दिल्ली मेट्रो फेज-5 (ए) को मिली मंजूरी: 16 किलोमीटर नेटवर्क बढ़ेगा, 13 नए स्टेशन जुड़ेंगे
20 साल बाद ठाकरे बंधुओं की सियासी एकजुटता: बीएमसी चुनाव में साथ उतरेंगे उद्धव–राज
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/25/a0dphvqs_rashtra-prerana-sthal-lucknow_625x300_24_december_25-2025-12-25-11-36-22.webp)