कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बस में भीषण आग : 9 लोगों की मौत 

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर के पास  गुरुवार सुबह करीब 3 बजे. NH-48 पर एक निजी स्लीपर बस और लॉरी की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही बस के 30 से ज़्यादा यात्रियों में से कम से कम 10 लोग जिंदा जल गए, कई घायल हुए और बचाव कार्य जारी है  बताया जा रहा है कि ट्रक ने डिवाइडर कूदकर बस को टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ और पुलिस जांच कर रही है। 

कर्नाटक बस हादसा: बेंगलुरु-गोकर्णा स्लीपर बस में लगी भीषण आग, 13 लोगों की  दर्दनाक मौत, 20 से अधिक घायल | karnataka-hiriyur-bus -accident-bengaluru-gokarna-fire | Hari Bhoomi

अचानक कैसे लगी आग

रात करीब 2:30 बजे एक तेज रफ्तार लॉरी डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में आ गई और सामने से आ रही निजी कंपनी की स्लीपर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बस में तुरंत आग लग गई। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। 

ईस्ट जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रविकांत गौड़ा ने बताया कि बस का ड्राइवर और क्लीनर समय रहते कूदकर बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि ट्रक का ड्राइवर और उसका क्लीनर इस हादसे में मारे गए। कुछ यात्रियों ने भी बस से छलांग लगाकर जान बचाई।

घायलों की हालत गंभीर

हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत तुमकुरु जिले के शिरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।

प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

 मामले की जांच जारी

पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के वजहों की जांच चल रही है। शुरु में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है, लेकिन  अंतिम पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी।

हाल के महीनों में बस हादसों ने बढ़ाई चिंता

बीते दो महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में बसों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। अक्टूबर में राजस्थान के जैसलमेर में चलती एसी बस में आग लगने से 20 यात्रियों की मौत हो गई थी। वहीं आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में भी बस हादसे में 20 लोग जिंदा जल गए थे। इन घटनाओं ने सड़क सुरक्षा और बसों की तकनीकी जांच को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दिल्ली मेट्रो फेज-5 (ए) को मिली मंजूरी: 16 किलोमीटर नेटवर्क बढ़ेगा, 13 नए स्टेशन जुड़ेंगे

20 साल बाद ठाकरे बंधुओं की सियासी एकजुटता: बीएमसी चुनाव में साथ उतरेंगे उद्धव–राज

हार के डर से मुंबई में दो परिवारवादी दल एकसाथ आए : भाजपा

राष्ट्रपति ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं