16 किलोमीटर नेटवर्क विस्तार, 13 नए स्टेशन और 12,015 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजना
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली मेट्रो फेज-5 (ए) के विस्तार को मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना के तहत 12,015 करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो नेटवर्क का 16 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा, जिससे दिल्ली के लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
क्या है दिल्ली मेट्रो फेज-5 (ए) परियोजना
दिल्ली मेट्रो फेज-5 (ए) परियोजना का उद्देश्य राजधानी के उन इलाकों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ना है, जहां अब तक कनेक्टिविटी सीमित रही है। इस विस्तार योजना के तहत तीन नए मेट्रो कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे। कुल 16 किलोमीटर लंबे इस नेटवर्क में 13 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें 10 भूमिगत और तीन एलिवेटेड स्टेशन शामिल होंगे। सरकार का मानना है कि इससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन विकल्प मिलेगा।
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "On an average, 65 lakh commuters use Delhi Metro daily. There are peak days when the Delhi Metro carries 80 lakh people in a day." pic.twitter.com/c8l85nfGIR
— ANI (@ANI) December 24, 2025
सड़कों की भीड़ और प्रदूषण कम करने पर जोर
इस परियोजना के जरिए सड़कों पर बढ़ती भीड़भाड़ को कम करने का लक्ष्य रखा गया है। मेट्रो नेटवर्क के विस्तार से निजी वाहनों पर निर्भरता घटेगी, जिससे ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण में कमी आने की संभावना है। साथ ही, यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल शहरी परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक अहम कदम मानी जा रही है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/23c52b90-90c.webp)
बुनियादी ढांचे को मिलेगा बड़ा बढ़ावा
दिल्ली मेट्रो फेज-5 (ए) को राजधानी के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस परियोजना से न केवल यात्रा समय घटेगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। निर्माण कार्यों के दौरान रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और मेट्रो से जुड़े क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा मिलेगा।
#WATCH | On Union Cabinet decisions, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "The Delhi Metro Rail Project phase-VA has a construction timeline of three years. The construction will happen mostly underground using tunnel boring machines, causing minimum obstruction to traffic." pic.twitter.com/LuTizy2h7o
— ANI (@ANI) December 24, 2025
पीएम मोदी ने फैसले का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो के तीन नए कॉरिडोर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने का स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि इस फैसले से दिल्ली के बुनियादी ढांचे को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेट्रो नेटवर्क के विस्तार से राजधानी में ‘जीवन की सुगमता’ बढ़ेगी और यातायात की भीड़ कम होगी।
यात्रियों को होगा सीधा लाभ
दिल्ली मेट्रो पहले ही देश की सबसे भरोसेमंद शहरी परिवहन प्रणालियों में शामिल है। फेज-5 (ए) के लागू होने के बाद रोजाना यात्रा करने वाले नौकरीपेशा लोगों, छात्रों और दूर-दराज के इलाकों से आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। बेहतर कनेक्टिविटी से समय की बचत होगी और यात्रा अधिक सहज बनेगी।
#WATCH | On Union Cabinet decisions, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "The Union Cabinet has approved Phase 5A of Delhi Metro, which will comprise 13 stations. A 16 km-long new line will be laid at a cost of Rs 12,015 crore. With this, the Delhi Metro network will cross 400… pic.twitter.com/hqzMY1ogz2
— ANI (@ANI) December 24, 2025
दिल्ली के भविष्य की दिशा तय करने वाला फैसला
कुल मिलाकर, दिल्ली मेट्रो फेज-5 (ए) को मिली मंजूरी को राजधानी के शहरी विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। यह परियोजना न केवल परिवहन व्यवस्था को सशक्त करेगी, बल्कि दिल्ली को एक आधुनिक, स्मार्ट और टिकाऊ शहर बनाने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगी।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
20 साल बाद ठाकरे बंधुओं की सियासी एकजुटता: बीएमसी चुनाव में साथ उतरेंगे उद्धव–राज
हार के डर से मुंबई में दो परिवारवादी दल एकसाथ आए : भाजपा
राष्ट्रपति ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
पौष पुत्रदा एकादशी का खास महत्व, 30 दिसंबर को रखा जाएगा व्रत
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/24/metroo-2025-12-24-20-27-08.jpg)